JAUNPUR NEWS : कुटीर सौर ऊर्जा संयंत्र यूनिट को बढ़ाने का काम करूंगा: आशुतोष सिन्हा

JAUNPUR NEWS : कुटीर सौर ऊर्जा संयंत्र यूनिट को बढ़ाने का काम करूंगा: आशुतोष सिन्हा

श्यामधनी यादव
पराऊगंज, जौनपुर। कुटीर सौर ऊर्जा संयंत्र के यूनिट को बढ़ाने का काम करूंगा। उक्त बातें आशुतोष सिन्हा सदस्य विधान परिषद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी ने स्थानीय क्षेत्र के कुटीर सौर ऊर्जा संयंत्र के लोकार्पण एवं कुटीर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। आगे कहा कि संस्थान एवं छात्रों के हित के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। विशिष्ट अतिथि उदय प्रताप सिंह सचिव विकास प्राधिकरण गोरखपुर एवं कुटीर संस्थान के पुरातन छात्र ने कहा कि ग्रामीण अंचल के इस कुटीर महाविद्यालय में लालटेन से लेकर सौर ऊर्जा के सफर से छात्रों को पठन-पाठन में सुविधाएं मिलेंगी।

प्रभाकर त्रिपाठी पूर्व डाक अधीक्षक ने संस्थान एवं संस्थापक स्मरण को साझा किया। प्रो. अजय द्विवेदी संकायाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र अपने जीवन में विद्याध्ययन सकारात्मक रूप से करें। महाविद्यालय के पुरातन छात्र संदीप गुप्ता जिला उद्यान अधिकारी मऊ एवं अजीत दुबे एबीएसए ने छात्रों को गुरु परंपरा का अनुसरण कर जीवन में विनम्रता लाने की बात कही।

महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रो. रमेशमणि त्रिपाठी के सेवानिवृत्त होने पर पुरातन छात्रो की ओर से वंदे मातरम एवं भाव विभोर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिससे उपस्थित जनों की आंखें नम हो गईं। कुटीर संस्थान के प्रबंधक डॉ अजयेन्र्द कुमार दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन किया। प्राचार्य ने आए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं आए हुए अतिथियों का अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण एवं कुटीर स्मारिका पत्रिका का विमोचन करके हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता धरणीधर दुबे पूर्व कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर एवं संचालन डॉ अनुज शुक्ला ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक, छात्र छात्राएं, संस्थान के समस्त कर्मचारीगण एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent