Jaunpur News : उद्योग व्यापार मण्डल ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के सहयोग से लगवाया शिविर

Jaunpur News : उद्योग व्यापार मण्डल ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के सहयोग से लगवाया शिविर

जौनपुर। जिला अभिहित अधिकारी डा. वेद प्रकाश मिश्र एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण अमरदेव सिंह कुशवाहा, राजेश मौर्य एवं सूर्यमणि की उपस्थिति में नगर के जायसवाल धर्मशाला सुतहट्टी बाजार में खाद्य पंजीकरण/अनुज्ञप्ति कैम्प लगाया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों के जनपद के कुल 51 खाद्य कारोबारकर्ताओं ने आवेदन पत्र जमा किया। कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही तमाम कारोबारकर्ताओं को खाद्य पंजीकरण का वितरण किया गया।

इस दौरान खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओं को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारें में जागरूक करते हुए उन्हे निर्देशित किया गया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत आवश्यक खाद्य पंजीकरण/अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के उपरान्त अपने खाद्य कारोबार का संचालन करें एवं अपने प्रतिष्ठान में स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का निर्माण, क्रय, विक्रय, भण्डारण करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर मौजूद अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जासवाल ने बताया कि शिविर का उद्घाटन जिला अभिहित अधिकारी एवं उनके द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

श्री जायवाल ने बताया कि शिविर में तमाम व्यापारियों को लाइसेंस प्रदान किया गया तथा नये व्यापारियों को जागरुक किया गया कि बगैर लाइसेंस के खाद्य व्यापारी अपना व्यवसाय न करें। नगर अध्यक्ष अनवारुल हक व जिला महामंत्री अशोक साहू ने संयुक्त रुप से सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने किया। इस अवसर पर अवधेश श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, अमरनाथ मोदनवाल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent