JAUNPUR NEWS : वाराणसी में दो दिवसीय शाक—भाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी शुरू

JAUNPUR NEWS : वाराणसी में दो दिवसीय शाक—भाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी शुरू

राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने किया उद्घाटन
पुस्तिका का विमोचन कर उत्कृष्ट कृषकों को किया गया सम्मानित
जौनपुर। राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनी बाग कचहरी वाराणसी के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय मण्डलीय शाक—भाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी-2023 का उद्घाटन रवीन्द्र जायसवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन, उ0प्र0 सरकार ने किया।

मण्डलीय शाक—भाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी दो भागों में आयोजित की गयी। भाग-1 के अन्तर्गत शाक—भाजी, फल एवं फलों से संरक्षित पदार्थ को सम्मिलित किया गया है। भाग-2 के अन्तर्गत गुलाब के कटे फूल, प्रदर्शनी का सर्वोत्तम गुलाब, कटे मौसमी फूल, कलात्मक फूलों की सज्जा, डहेलिया, सदाबहार पत्ती वाले पौधे, कैक्टस, सकुलेन्ट्स, बोनसाई, वर्टिकल गार्डेन, रंगोली सम्मिलित थे। प्रदर्शनी में 500 प्रतिभागियों ने 2776 प्रदर्शों के साथ प्रतिभाग किया जिसमें से प्रमुखतः पूर्वोत्तर रेलवे, बी0एच0यू0, 39-जी0टी0सी0, छावनी परिषद, केन्द्रीय कारागार, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल, नगर निगम, वाराणसी विकास प्राधिकरण, निजी पौधशालाएं, जनपद वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर एवं चन्दौली के कृषक प्रतिभागी रहे। प्रदर्शनी का सर्वोत्तम गुलाब ‘‘किंग आफ द शो’’ जुमेलिया प्रजाति (प्रस्तुति ग्लोब नर्सरी), ‘‘क्वीन आफ द शो’’ सोलेयर प्रजाति (प्रस्तुति छावनी परिषद) विजेता रही।

मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी समिति द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन किया एवं प्रदर्शनी में मण्डल के 8 शाकभाजी एवं फलों के उन्नतशील खेती करने वाले उत्कृष्ट कृषकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। उद्यान विभाग द्वारा संचालित राज्य औद्यानिक मिशन योजनान्तर्गत मशीनीकरण कार्यक्रम में दो लाभार्थी बालचरन एवं नरेन्द्र वर्मा को मंत्री जी ने 50 प्रतिशत अनुदान पर पावर टिलर उपकरण की चाभी प्रदान किया। प्रदर्शनी में प्रदर्शित प्रदर्शों की जजिंग भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डा0 सूर्यनाथ सिंह चौरसिया, डा0 एस0के0 सिंह, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रो0 अनिल सिंह, डा0 ए0के0 पाल और अश्विनी देशवाल, यू0पी0 कालेज के डा0 धर्मेन्द्र सिंह एवं डा0 एम0पी0 सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 नरेन्द्र रघुवंशी, डा0एन0के0 सिंह, डा0 मनीष पाण्डेय, अग्रसेन महिला पी0जी कालेज की डा0 उषा बालचन्दानी एवं जिला सूचना अधिकारी सुश्री मनोकामना राय द्वारा की गयी जिसके आधार पर प्रतिभागियों को पुरस्कार 26 फरवरी को अपरान्ह 1 बजे आयुक्त वाराणसी मण्डल/अध्यक्ष, मण्डलीय शाक—भाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी वाराणसी द्वारा प्रदान किया जायेगा।

प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों एवं निजी संस्थाओं द्वारा आकर्षक स्टाल भी लगाये गये हैं। अपरान्ह में प्रदर्शनी का अवलोकन एस0 राजलिंगम जिलाधिकारी वाराणसी, अभिषेक गोयल उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण वाराणसी, हिमांशु नागपाल मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी ने किया। प्रदर्शनी के जजों को जयकरण सिंह उप निदेशक उद्यान/सचिव मण्डलीय शाक—भाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी वाराणसी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सुभाष कुमार जिला उद्यान अधिकारी वाराणसी, अलका श्रीवास्तव जिला उद्यान अधिकारी चन्दौली, ममता सिंह यादव जिला उद्यान अधिकारी जौनपुर एवं शैलेन्द्रदेव दूबे जिला उद्यान अधिकारी गाजीपुर, मनोज सिंह तकनीकी सहायक, राजेश सिंह लेखाकार, अनुराग सिंह वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक, ज्योति सिंह, उद्यान निरीक्षक, सुधान्शु सिंह उद्यान निरीक्षक, स्नेहलता सिंह प्रधान सहायक द्वारा प्रदर्शनी आयोजन में सराहनीय योगदान प्रदान किया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent