JAUNPUR NEWS : फीकल स्लज प्रबंधन के संचालन के लिये एसएचजी महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

JAUNPUR NEWS : फीकल स्लज प्रबंधन के संचालन के लिये एसएचजी महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। अमृत-मित्र योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार bosch feinbohrschleifer amazon poupéé lol cheap car parts werkzeug leder fronius symo hybrid batterie nike sb janoski hazelnut stojalo za rože dekorativno jordan max 720 guess messenger bag veste lv homme pas cher ghete mammut barbati pennello a ventaglio make up amazon orecchini farmabijoux brandon aiyuk jersey youth veste lv homme pas cher की अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूहों का एक दिवसीय प्रशिक्षण किया गया। डूडा से सीएमएम जितेंद्र कुमार ने आए समूहों को अमृत मित्र योजना के विषय में जानकारी दी।
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट से कार्यक्रम अधिकारी अल्का कुमारी एवं इं. मनीष मिश्रा ने समूह की महिलाओं को इस प्रशिक्षण के दौरान फीकल स्लज प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सभी महिलाओं को उनके सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षा उपकरण के बारे में जानकारी देते हुये समूह के कार्य और जिम्मेदारी की जानकारी साझा की।
प्रशिक्षण के दौरान सभी समूहों से ग्रुप एक्सरसाइज के माध्यम से उनकी जानकारी का भी आंकलन हुआ जहां सभी महिलाओं ने सेप्टिक टैंक, वैक्यूम टैंकर और ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन के बारे में सीखा। नगर पालिका परिषद जौनपुर से सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अवधेश कुमार ने स्वच्छता के विषय में अपना विचार रखते हुये सभी समूहों से उनका फीडबैक लिया।
सभी महिलाओं को जौनपुर में बने फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण कराया गया और प्लांट के संचालन व रख—रखाव के बारे में नगर पालिका द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही मलासुर जनजागरूकता अभियान के तहत सभी महिलाओं को जागरूक किया गया जिसमें सही डिजाइन वाला सेप्टिक टैंक बनाना, उसे प्रत्येक तीन वर्ष में खाली कराना एवं शोधन संयंत्र पर उपचार करने के लिए बताया गया। बैठक में एसबीएम, अमृत से खुशबू, घनश्याम ने जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी साझा किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent