JAUNPUR NEWS : मंहगी शराब बनाने के धंधे में लिप्त तीन गिरफ्तार

JAUNPUR NEWS : मंहगी शराब बनाने के धंधे में लिप्त तीन गिरफ्तार

दानिश हसन
जौनपुर। शहर कोतवाली और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने नाजायज शराब और शराब बनाने के उपकरण के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार करते हुए एक बड़ा खुलासा किया। पकड़े गए इस गैंग के पास से टीम को मोनोग्राम ढक्कन खाली शीशी समेत कई सामग्री बरामद हुई है जिससे यह लोग खाली बोतलों में शराब भरकर लंबी रकम कमाते थे।

आबकारी निरीक्षक अब्दुल कैश अपने हमराही शूजाउद्दीन, आशीष सिंह, प्रधान आबकारी शिवा, महेंद्र पाल समेत आबकारी टीम के साथ अवैध शराब की तस्करी एवं उसके रोकथाम हेतु कोतवाली क्षेत्र मे सद्भावना पुल मोड़ पर मौजूद थे। वहीं चौकी प्रभारी पुरानी बाजार आफताब आलम व चौकी प्रभारी राज कॉलेज राम प्रकाश यादव भी अपने सिपाही के साथ मौजूद रहे।

अवैध शराब की तस्करी के सम्बन्ध में आपस में बातचीत कर रहे थे कि सूचना मिली पचहटियां की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से नाजायज शराब एवं उसको बनाने के उपकरण लेकर शहर की तरफ आ रहा है। पुलिस टीम ने राजा साहब पोखरे के पास घेराबंदी कर लिया। कुछ देर बाद एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के आगे डिग्गी पर प्लास्टिक की बोरी में कुछ रखे हुए आते दिखाई दिया। उसे संयुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम विनोद यादव पुत्र पतिराम यादव निवासी सरैया थाना जफराबाद बताया। पुलिस ने इसके पास से 42 पौवा देशी शराब ब्रांड तरंग लाइन अंकित 36 डिग्री 200ml बरामद कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति के पास से जिस शीशी में शराब मिली, उसको चेक किया गया तो पता चला कि इस पर लगा रैफर फर्जी है।

पकड़े गए अभियुक्त विनोद कुमार ने बताया कि कॉस्मेटिक की दुकान पर गए जहां जितेंद्र कुमार को जींद सेवा ढक्कन खरीदा करता था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया और तलाशी ली गई तो उनके गोदाम में प्लास्टिक की एक बड़ी से बड़ी मात्रा में ढक्कन बरामद हुआ है। जो ढक्कन के पास से बरामद हुआ, उस पर महंगी शराब जैसे मैकडॉवॉल बैगपाइपर इंपायर ब्लू आदि शराब के ढक्कन पाए गए हैं। टीम खोवा मंडी में स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस पर छापेमारी कर मोहम्मद जाहिद पुत्र जफरुद्दीन सिद्दीकी निवासी राज आर्यन थाना कोतवाली जाहिद अली को विनोद यादव द्वारा क्यू आर कोड महंगी शराब का यही से छपवा था। जिस तरह से नाजायज शराब के इस धंधे में जो भी आमदनी होती थी, तीनों लोग बांट लेते थे। यहां से भी पुलिस टीम को भारी स्कैनर जो शराब की महंगी बोतलों पर चक्का कर बेचा जाता था, बरामद किया गया है।

पुलिस ने पकड़े गए विनोद यादव पुत्र पतिराम यादव निवासी सरैया थाना जफराबाद, जितेंद्र कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ईसापुर थाना कोतवाली एवं जाहिद अली पुत्र जफरुद्दीन सिद्दीकी निवासी रोजा अर्जुन थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471 7/72 आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत चालान न्यायालय भेज दिया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent