Jaunpur News : गरीबों के हित चिन्तन की है प्रदेश सरकारः डिप्टी सीएम

Jaunpur News : गरीबों के हित चिन्तन की है प्रदेश सरकारः डिप्टी सीएम

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित राजाराम महाविद्यालय रामनगर के प्रांगण में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जनसमूह को सम्बोधित करने के उपरांत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा बालिकाओं को लैपटाप वितरित किया। भारत माता की जय के उद्घोष के उपरांत जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमन्त्री ने कहा कि सेवा का संकल्प लेकर भाजपा सरकार सतत् प्रगति के पथ पर अग्रसर है जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है।

देश में संचालित 44 जनकल्याणकारी योजनाओं में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। कोरोना काल में बेहतर समन्वय स्थापित कर 78000 निगरानी समितियों ने लोगों को जागरूक करते हुए दवा, जांच और आवश्यक सामग्री वितरित की है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सुरक्षा, बिजली आदि के क्षेत्रों में सरकार ने उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक शाहगंज विधानसभा में भाजपा का विधायक न होने से आप लोग शाह नहीं बन पाए। भाजपा को शाहगंज से जिताने के बाद यहां के लोगों को शाह बनाने का मै संकल्प लेता हूँ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह व संचालन सुशील मिश्र तथा प्रो. जाह्नवी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, विधायक रमेश चन्द्र मिश्र, डॉ. हरेन्द्र सिंह, डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी, राकेश त्रिवेदी, बांके लाल सोनकर, प्रणय तिवारी, विजय सिंह विद्यार्थी, अनिल पाण्डेय सहित अन्य ने अंगवस्त्रम व पुष्प गुच्छ भेंट करके उपमुख्यमन्त्री का स्वागत किया। इस अवसर पर पवन पाल, राम स्वारथ बिन्द, भोले सिंह, हृदय नारायण शुक्ल, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, तारा तिवारी, रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent