Jaunpur News : कुर्मी क्षत्रिय अन्नदाता रथयात्रा को सफल बनाने की बनी रणनीति

Jaunpur News : कुर्मी क्षत्रिय अन्नदाता रथयात्रा को सफल बनाने की बनी रणनीति

  •  Jaunpur News : Strategy made to make Kurmi Kshatriya Annadata Rath Yatra a success

जौनपुर। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की बैठक टीवी हास्पिटल रोड स्थित कार्यालय पर संरक्षक छोटे लाल पटेल पूर्व जिला पंचायत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में महासभा के तत्वावधान में 25 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार द्वारा भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली कपिलवस्तु से हरी झंडी दिखाकर रवाना किये गए रथ की अगुवाई प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व सांसद बाल पटेल द्वारा किया जा रहा है जो सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, चंदौली, सोनभद्र, वाराणसी होते हुए 1 अक्टूबर को वाराणसी जौनपुर के सीमा में प्रातः 10 बजे प्रवेश करेगा। रथ के भव्य स्वागत सम्मान हेतु रणनीति बनाई गई जनपद के पदाधिकारियों, विकास खंड के पदाधिकारी, समाजसेवी और लोगों को जगह-जगह पर स्वागत सम्मान करने हेतु दायित्व दिया गया।

उपरोक्त रथयात्रा के प्रभारी मान सिंह पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार सहित अन्य प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। यात्रा सिहोरी बीर, लगधरपुर, जयसिंहपुर, शेखूपुर, महगूपुर, गोपालापुर, जमालपुर, मड़ियाहूं, मेजा, जंगी रोड, मिर्जापुर नहर, श्रीनेतगंज, कुंवरपुर, उचेहरा, मुंगर्डीह, सुजानगंज तिराहा, चका, जयापालपुर मलाथा, मधुपुर होते हुए रात्रि विश्राम नगौली सुजानगंज स्थित पूर्व प्रधान कल्लू राम पटेल के यहां करेगी। दूसरे दिन प्रातः 8 हरिपुर, लोहिंदा, महाराजगंज ब्लाक, खुटहन, तिसाउली, सराय मेहंदी, शाहगंज होते हुए आजमगढ़ की सीमा में प्रवेश करेगा। उपरोक्त जगहों पर स्वागत एवं नुक्कड़ सभाएं भी प्रस्तावित हैं। रथ यात्रा का समापन 13 नवंबर लखनऊ के रमाबाई पार्क में होगा। रथयात्रा का उद्देश किसी भी पार्टी का समर्थन करना न होकर सामाजिक एकीकरण, जातिगत जनगणना, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार पटेल का संग्रहालय दिल्ली में बनवाना आदि मुद्दे हैं।

उक्त अवसर पर छोटे लाल पटेल, जिलाध्यक्ष दीपक पटेल, शालिग्राम, गंगा प्रसाद, अजय कुमार, विकास कुमार, राजकुमार, गुलाबचंद, महेश कुमार, विनय कुमार, मनीष कुमार, अरविंद कुमार, साहब लाल, देव आनंद आदि उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेष नारायण पटेल ने किया।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

 

हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे में विज्ञापन प्रतिनिधि या ब्यूरो चीफ के रूप में काम करने के लिए सम्पकर्म करें | #TejasToday

 

बैंक, मॉल, हॉस्पिटल सहित बड़े जगह के प्रतिष्ठान वाले इच्छुक लोग सम्पर्क करें 919506378387

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent