JAUNPUR NEWS : समाजसेविका सीमा सिंह चौहान ने किया नामांकन

JAUNPUR NEWS : समाजसेविका सीमा सिंह चौहान ने किया नामांकन

जौनपुर। नगर निकाय का चुनावी पारा सातवें आसमान पर हो गया है। सभी प्रत्याशियों में पर्चा दाखिल करने में आपाधापी का माहौल देखा गया, क्योंकि सभी पार्टियों ने मात्र 12 घंटे पहले अपने प्रत्याशियों का सिंबल आवंटित कर सभी को चौंका दिया है। नगर निकाय चुनाव में जितने भी प्रत्याशी चुनावी रण क्षेत्र में उतरे हैं, सभी एक से एक बढ़कर अपने आपको समाजसेवी बताने से बाज नहीं आ रहे।

इसी में कई ऐसे भी प्रत्याशियों की लिस्ट बनी है जिसमें पार्टियों ने आश्वासन या टिकट देने के बाद भी उसमें अचानक परिवर्तन करके सभी को अचम्भित कर दिया है। जहां एक ओर खुशी का माहौल किया है, वहीं दूसरे प्रत्याशियों को गम की आंधी में ढकेल दिया है। इसी क्रम में अध्यक्ष पद की सक्रिय व सशक्त दावेदार सीमा सिंह चौहान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ परंतु किसी ने कहा है कि “हिम्मते मर्दा मददे खुदा”। इसी तर्ज पर सीमा ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट में पहुंचकर निर्दल पर्चा दाखिल किया।

सीमा एक वरिष्ठ समाजसेवी हैं जिन्होंने जनपद में व्यक्तिगत रूप से समाज के मलिन बस्तियों से लेकर दिव्यांगजनों सहित अन्य कार्यक्रमों में बराबर बढ़-चढ़कर के अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यदि जौनपुर नगर की जनता ने मुझे मौका दिया तो नगर के विकास, स्वच्छता, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, महिलाओं के लिए कुटीर उद्योग, लघु उद्योग आदि की व्यवस्था करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगी।

पूछे जाने पर सीमा ने बताया कि हम अपने नगरवासियों से सिर्फ एक बार का मौका मांग रहे हैं जिसमें नगर के बहुतेरे ऐसे वार्ड आज भी हैं जहां सड़क नहीं है तथा कूड़े का अम्बारहै, नालियों की पानी सड़कों पर बहता है, आवागमन बाधित रहता है। यहां तक कि उस गली मोहल्ले में आज तक विद्युतीकरण कार्य नहीं हुआ है।

ऐसी जो छोटी-छोटी समस्याएं दिनचर्या की हैं, उन्हें दूर करके साफ—सुथरा नगर बनाने का मेरा प्रयास रहेगा। इस अवसर पर उनके साथ श्रेयांश चौहान, समीर चौहान, लकी, मनसिज पाण्डेय, जड़ावती देवी, आदित्य नारायण शर्मा, राकेश चौहन, राम चौहान, संजीव यादव, निक्की सिंह, प्रेम चंद चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent