Jaunpur News : श्री संकट मोचन संगठन ट्रस्ट ने गोपी घाट पर की अच्छी व्यवस्था

Jaunpur News : श्री संकट मोचन संगठन ट्रस्ट ने गोपी घाट पर की अच्छी व्यवस्था

नदी में बैरिकेटिंग व नाव संचालन के साथ दूध-चाय का किया वितरण

जौनपुर। धार्मिक, सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था ‘श्री संकट मोचन संगठन ट्रस्ट’ द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर के शाही पुल से सटे गोपी घाट पर व्रती महिलाओं सहित उनके साथ आने वालों के लिये अच्छी व्यवस्था दी गयी। देखा गया कि संगठन द्वारा जहां नदी में बैरिकेटिंग की गयी, वहीं स्वयं कार्यकर्ता सुरक्षा की दृष्टि से नाव पर सवार होकर नदी में भ्रमण कर रहे थे।

इतना ही नहीं, शाम में अंधेरे होने की वजह से प्रकाश एवं एक-दूसरे से बात पहुंचाने के उद्देश्य से ध्वनि विस्तारक यंत्र की भी व्यवस्था की गयी। इस मौके पर मौजूद आयोजन समिति के अध्यक्ष आदित्य चौधरी ने बताया कि इसके अलावा शिविर लगाकर निःशुल्क दूध व चाय का वितरण भी किया जाता है। श्री चौधरी ने बताया कि संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक डेªस में परिचय पत्र के साथ पूरे मेले का भ्रमण करते नजर आये जो आकर्षण का केन्द्र बना रहता है।

संरक्षक मण्डल के सदस्य रामजी जायसवाल, बाबू लाल निषाद, विमल गुप्ता, पन्ना लाल निषाद, पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र निषाद की देख-रेख में इस आयोजन को सफल बनाने में उपाध्यक्ष रितेश जायसवाल, महामंत्री अजय सिंह नाविक, कोषाध्यक्ष सूरज निषाद, संगठन मंत्री डा. मुकेश श्रीवास्तव सहित तमाम पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर सूर्य नारायण पण्डा, संजय निषाद, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, मुन्ना निषाद, सोनू निषाद, रामू निषाद, रवि कुमार, उमेश यादव, सोनू गुप्ता, चन्दन निषाद, सुरेश सोनकर सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से मेले का संचालन प्रदीप तिवारी ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent