Jaunpur News : संगत—पंगत परिवार ने मनायी गांधी व शास्त्री जी की जयंती

Jaunpur News : संगत—पंगत परिवार ने मनायी गांधी व शास्त्री जी की जयंती

जौनपुर। संगत-पंगत संगठन जौनपुर द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर “शास्त्री जी एक विश्वास” विषयक विचार गोष्ठी प्रदेश सह संयोजक भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट के आवास पर हुआ। अध्यक्षता पंकज श्रीवास्तव ‘हैप्पी’ (जिलाध्यक्ष/जिला संयोजक) एवं संचालन सुलभ श्रीवास्तव (जिला महासचिव)ने किया। आभार शरद श्रीवास्तव (जिला कोषाध्यक्ष) ने किया।

सभी लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुये विचार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर आरटीओ आरआई अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी जी व शास्त्री जी के बलिदान को देश कभी नहीं भुला सकता है। उन्होंने कहा कि दोनो लोग ने लोकतंत्र व स्वाधीनता संग्राम में अपना अतुलनीय योगदान दिया है।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष/प्रदेश महामंत्री राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री जी के कहा था कि सबको खुद को सबसे पहले देश का नागरिक मानना चाहिए इससे आपको संविधान के मुताबिक निश्चित अधिकार मिलेंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों से शास्त्री जी व गांधी जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। संरक्षक बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री जी ने कहा था कि आप ये कभी न भूले देश के लिए वफादारी आप की किसी भी वफादारी से पहले है।
कायस्थ कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव (डीओ) ने कहा कि शास्त्री जी ने देश को उचाई पर ले जाने के लिए काफी योगदान दिया है। कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप अस्थाना ने कहा कि शास्त्री जी ने कहा था कि भारत मे हमारी अपनी अलग समस्याये हैं हमारा लक्ष्य भारत की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना है। कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष व चित्रगुप्त पूजन कार्यक्रम संयोजक प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि शास्त्री जी ने कहा था कि दूसरे की आलोचना करने से पहले हमें देखना होगा कि क्या हमने अपना काम ठीक से किये हैं।

भाजपा के नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव व दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अनिल अस्थाना व संगत पंगत के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि आज़ादी के बाद भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा न होना दुर्भाग्यपूर्ण हैं नगर में एक शास्त्री जी की प्रतिमा होनी चाहिए भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जो भी संघर्ष व आंदोलन करना होगा संगत पंगत, कल्याण समिति, कायस्थ महासभा मिलकर करेगी। दीवानी बार के उपाध्यक्ष अरुण सिन्हा ने कहा अधिवक्ता समाज ने भी देश के आज़ादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इस अवसर पर दयाल सरन श्रीवास्तव, डॉ सम्पूर्णानंद अस्थाना, दीवानी बार संघ के आडिटर अतुल श्रीवास्तव, कार्यकारणी सदस्य शुभम श्रीवास्तव, कैप्टन जीसी श्रीवास्तव, कायस्थ महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम रतन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दयाशंकर निगम, संगठन मंत्री शशि श्रीवास्तव पूर्व सभासद, संतोष निगम, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव पत्रकार, भाजपा के नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, डॉ संजय श्रीवास्तव, अमर श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव बाटा, वरिष्ठ कवि गिरीश श्रीवास्तव एडवोकेट, कायस्थ कल्याण समिति के महामंत्री गौरव श्रीवास्तव, मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, महिला जिलाध्यक्ष डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ कल्पना श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रशांत पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट, शशि श्रीवास्तव एडवोकेट, अनिल श्रीवास्तव
आदि तमाम चित्रांश बंधु मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न रहे: जिलाधिकारी

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent