JAUNPUR NEWS : आत्मनिर्भरता एवं स्वालम्बन का सपना साकार करेगी सहकार भारती: मधुबाला साबू

JAUNPUR NEWS : आत्मनिर्भरता एवं स्वालम्बन का सपना साकार करेगी सहकार भारती: मधुबाला साबू

सहकार भारती एवं सखी वेलफेयर फाउण्डेशन ने की स्वयं सहायता समूह गोष्ठी
जौनपुर। सहकारिता के क्षेत्र मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राष्ट्रव्यापी संगठन सहकार भारती जौनपुर एवं सखी वेलफेयर फाऊंडेशन जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान मे नारी स्वालंबन हेतु स्वयं सहायता समूह गोष्ठी हुई जिसकी अध्यक्षता सहकार भारती के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने किया।

प्राथमिक विद्यालय खानपट्टी, हरदीपुर में आयोजित गोष्ठी में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ गांव की विभिन्न महिलाओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि मधुबाला साबू राष्ट्रीय प्रमुख एसएचजी प्रकोष्ठ एवं विशिष्ट अतिथि रेवती राष्ट्रीय महिला प्रमुख, अतिथि राजेश शर्मा राष्ट्रीय सह प्रमुख एसएचजी प्रकोष्ठ, कोमल गुप्ता सह प्रमुख एसएचजी प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, प्रीती गुप्ता जिला महिला प्रमुख एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव ईनामदार व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।

मुख्य अतिथि मधुबाला साबू ने कहा कि सृजन ही आर्थिक शक्ति का आधार होता है। भारत की सबसे बड़ी शक्ति जनशक्ति है। यदि इसे अच्छा नेतृत्व और दक्ष लोगों का साथ मिल जाये तो अर्थतंत्र मजबूत हो जायेगा और स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ही आत्मनिर्भरता एवं स्वालंबन का स्वप्न साकार होगा। सहकार भारती महिलाओं को अर्थिक रुप से मजबुत बनाने के लिये हर सम्भव कोशिश कर रही है।

स्वयं सहयता समूह के माध्यम से ज्यादा संख्या में माताएं व बहनें जुड़ रही हैं जिन्होंने परिवार चलाने का बीड़ा उठा लिया है। यह एक संदेश है कि उनको आत्मनिर्भर बनने से अब कोई ताकत रोक नही सकती है। विशिष्ट अतिथि रेवती जी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह मे कार्य करने वाली महिलाओं में जुनून है जो उन्हें अर्थिक रुप से मजबूत बनायेगी। विशिष्ट अतिथि राजेश शर्मा एवं कोमल गुप्ता ने छोटे व सस्ते उत्पाद के निर्माण एवं विक्री पर चर्चा की।

जिला महिला प्रमुख प्रीती गुप्ता ने समूह की महिलाओं से कहा कि आप सभी जज्बे से कार्य करें। प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छा रखें। आपको रुकना नहीं है। किसी भी जरुरत पर सहकार भारती आपके साथ है। सहकारिता विभाग, सहकारी संस्थाएं सहायता समूह के लिये समर्पित है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही जनपद में 40 नये वस्तुओं का प्रशिक्षण शिविर लगाकर महिलाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा जिससे नये वस्तु का निर्माण के साथ उनका अर्थिक विकास हो। जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने समूह के लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सहकारिता विभाग मार्केटिंग एजेन्सी बनाकर अच्छी सुबिधाएं उपलब्ध करायेगा जिससे समूहों के बने प्रोडक्ट की बेहतर मार्केटिंग की जा सके।

जिला सह महिला प्रमुख द्वय अर्चना सिंह व रजनी साहू ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और जिला महामंत्री भोला नाथ मिश्रा व एसएचजी प्रमुख जौनपुर किरन जायसवाल ने अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर स्वयंसेवक रंगीले निषाद के नेतृत्व में दर्जनों लोगों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना सिंह ने किया। अन्त में जिला महामंत्री भोला नाथ मिश्रा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षगण सलोनी निषाद, मानतारा देवी, प्रभावती निषाद, अनिल गुप्ता अध्यक्ष रोटरी क्लब, नारायण चौरसिया, कमल सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent