JAUNPUR NEWS : जौनपुर में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

JAUNPUR NEWS : जौनपुर में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

डीएम, सीडीओ, एसएसपी सहित तमाम लोगों ने किया ध्वजारोहण
चौकियां धाम एवं भारत विकास परिषद परिवार ने भी मनाया राष्ट्रीय पर्व
जौनपुर। जनपद में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कलेक्ट्रेट में झंडारोहण करते हुये समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों को शपथ दिलायी। साथ ही झंडारोहण के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कहा कि महापुरुषों द्वारा दी गई कुर्बानियां से ही देश आजाद हुआ और प्रगति के पथ पर दिन—रात आगे बढ़ रहा है।

इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह के अलावा कवि सभाजीत द्विवेदी, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। छात्राओं ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया जिस पर जिलाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष त्रिपाठी ने किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी मनीष वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने विकास भवन ग्राउंड फ्लोर पर संघ भवन ग्राम्य विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन कार्यालय के जिणोद्धार/सौन्दर्यकरण का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आर०डी० यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में पुलिस लाइन में परेड का आयोजन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ०प्र० गिरीश चन्द्र यादव, पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में किया हुआ जहां मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुये परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला पुलिस, बाइक दस्ता, स्क्वायड दस्ता, क्राइम ब्रांच दस्ता, आर्म्ड पुलिस के दस्ते परेड में शामिल रहे। अग्निशमन विभाग तथा पुलिस लाइन के स्कूली बच्चों ने परेड में विशेष प्रदर्शन किया। परेड के बाद पुलिस लाइन में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।

चौकियां धाम संवाददाता के अनुसार मन्दिर द्वार पर शीतला चौकियां चौकी इंचार्ज चंदन राय ने सहयोगी पुलिस दल के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर मन्दिर प्रबंधक अजय पंडा, राधारमन तिवारी, विनय त्रिपाठी, संजय माली, विनोद यादव, अनिल साहू, बृजेश माली, अनील सोनकर, सोनू माली, मोनी पंडा, विजय पंडा, राहुल मोदनवाल, सूरज सेठ, विक्की यादव, आदर्श त्रिपाठी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
भारत विकास परिषद ने 74वां गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी नगर के नखास स्थित महावीर कान्वेंट स्कूल में मनाया जहां मुख्य अतिथि डा संदीप पाडेय समाजसेवी एवं विशिष्ट अतिथि धर्मवीर मोदनवाल नगर संचालक राष्ट्रीय सेवक संघ एवं भृगुनाथ पाठक जिला संयोजक गंगा समग्र रहे।

बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसके बाद श्री पाण्डेय ने कहा कि हम उन लोगों के कारण उल्लास से यह पर्व मना रहे हैं जिन्होंने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। विशिष्ट अतिथि धर्मवीर मोदनवाल ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। इस अवसर पर रमेश श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, शरद साहू, सतेन्द्र अग्रहरि, अवधेश गिरि, निशा गिरि, रेखा जायसवाल, प्रतिमा सिंह, साधना जायसवाल, रागिनी सिंह, पूनम वर्मा, प्रियंका जायसवाल, सोनली प्रजापति, आरती अजयनाथ जायसवाल, गणेश साहू, सतोष श्रीवास्तव, अविनाश गुप्ता, डा. अशुतोष सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रबन्धक अतुल जायसवाल ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent