20 बेड के वार्ड में प्रयुक्त करायी जा रही घटिया क्वालिटी की ईंट

20 बेड के वार्ड में प्रयुक्त करायी जा रही घटिया क्वालिटी की ईंट

अधिवक्ता ने विधायक से की कार्यवाही की मांग

एके गंगवार
बीसलपुर, पीलीभीत। बिलसंडा नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 20 बेड के वार्ड के निर्माण में घटिया क्वालिटी की ईट प्रयुक्त किए जाने पर अधिवक्ता आशीष सक्सेना ने विधायक विवेक वर्मा से मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
सरकार स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अतिरिक्त रूप से 20 बेड का वार्ड बनवा रही है जिसका निर्माण लखनऊ की ही एक निर्माण एजेंसी द्वारा कराया जा रहा है।

आरोप है कि सीएचसी परिसर में बन रहे इस वार्ड के निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया क्वालिटी की ईट प्रयुक्त कराई जा रही हैं। बाहरी ठेकेदार होने की वजह से उसने धड़ल्ले से निर्माण कार्य में धांधली बरतनी शुरू कर दी। सीएससी अधीक्षक द्वारा क्वालिटी मेंटेन करने की बात भी कही गई लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार ने निर्माण सामग्री में सुधार नहीं किया। उधर अधिवक्ता आशीष सक्सेना ने घटिया क्वालिटी की ईट और सहायक सामग्री प्रयुक्त कराए जाने के मामले में भाजपा विधायक विवेक वर्मा से शिकायत की है। जिसमें उन्होंने तत्काल निर्माण कार्य रुकवाने और आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। अधिवक्ता का कहना है कि निर्माणाधीन वार्ड जब कंप्लीट हो जाएगा तो उसमें मरीजों को रखा जाएगा। उसी के निर्माण में बरती जा रही धांधली अगर समय पर नहीं रोकी गई तो आने वाले वक्त में बड़ी घटना भी घटित हो सकती है।
बता दें कि इससे पहले बमरोली मार्ग पर गांव मोहनपुर में सड़क के दोनों को पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार द्वारा घटिया क्वालिटी की ईट प्रयुक्त करा कर नाली का निर्माण कराया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने मौके पर पहुंचकर निर्मित नाली को न केवल ध्वस्त करा दिया था, बल्कि मौके पर मौजूद ठेकेदार की फटकार भी लगाई थी। विधायक के दखल के बाद ठेकेदार ने बाद में अच्छी क्वालिटी की ईट प्रयुक्त कराकर नाली का निर्माण कराया। उधर विधायक विवेक वर्मा का कहना है कि निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी की सामग्री प्रयुक्त नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने इस मामले में जल्द ही कार्यवाही कराने की भी बात कही है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent