Jaunpur News : लिफ्ट देने के बहाने परदेशी का 15 हजार रुपये सहित बैग उच्चके उड़ाये

Jaunpur News : लिफ्ट देने के बहाने परदेशी का 15 हजार रुपये सहित बैग उच्चके उड़ाये

राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। जनपद में उचक्कों के गैंग का एक परदेसी उसे वक्त शिकार बन गया जब वह मुंबई से कम कर घर लौट रहा था तथा बाइक सवाल उचक्के ने उसे लिफ्ट देने के बहाने उसका बैग लेकर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के करमही गांव निवासी गुलाब चंद मुंबई में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। शनिवार की देर रात गुलाब चंद मुंबई से ट्रेन से वाराणसी स्टेशन पर उतरा और तड़के भोर में 3 बजे वाराणसी से रोडवेज बस पकड़कर रविवार को सुबह साढ़े 6 बजे जौनपुर रोडवेज आ गया। वहां से गुलाब चंद जेसीज चौराहे पर खड़ा होकर सेवईनाला बाजार के लिए ऑटो का इंतजार कर रहा था। गुलाब चंद के मुताबिक अचानक एक बाइक सवार युवक पहुंचा। उसने कहा कि आप केराकत रोड पर जाने के लिये सवारी का इंतेजार कर रहे तो मैं उधर ही चल रहा हूं। चलना हो तो बैठ जाओ। गुलाब चंद बाइक सवार युवक के बाइक पर अपना बैग लेकर बैठ गया।भुक्तभोगी के मुताबिक जब बाइक सवार प्रसाद तिराहे पर पहुंचा तब उसने कहा कि जरूरी कागजाद और पैसे बैग में रख लीजिए। गुलाब ने 15500 रुपये और अपना आधार कार्ड बैग में रख लिया। जैसे ही बाइक सवार युवक जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के पास पहुंचा तो उसकी बाइक रुक गई और उसने कहा कि लगता है बाइक में तेल खत्म हो गया है। आपका बैग बड़ा है। आपको ले चलने में दिक्कत होगी। हमें दे दीजिए। हम पैदल चलकर सेवईनाला बाजार में तेल भरवा लेते हैं। उसके बाद गुलाब चंद उक्त युवक के बहकावे में आकर अपना बैग उसको देकर पैदल चलने लगा तभी अचानक वह युवक अपनी बाइक सेल्फ स्टार्ट करके गुलाब चंद का बैग उसमें रखा 15500 नगदी लेकर तेज रफ्तार में केराकत की तरफ फरार हो गया। गुलाब चंद चीखते—चिल्लाते हुए डायल 112 पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पुलिस पहुंची आधे घंटे तक जांच की। गुलाब चंद के मुताबिक उस बैग में 15500 नगदी एवं आधार कार्ड और कुछ कपड़े रखे थे। उसने इस घटना के बाद थाने पर जाकर तहरीर दिया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent