JAUNPUR NEWS : फरीदुल हक कालेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना

JAUNPUR NEWS : फरीदुल हक कालेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना, फरीदुल हक मेमोरियल पी0जी0 कालेज तालीमबाद सबरहद में कार्यक्रम अब्दुल्लाह एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि तहसीलदार शाहगंज महेंन्द्र बहादुर सिंह रहे।अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ0 तबरेज़ आलम ने किया। विषय से संबंधित रंगोली, पोस्टर, मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। उक्त प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। तहसीलदार ने प्रतियोगिता के निरीक्षण के दौरान उनकी रचनात्मकता की प्रशंसा की तथा उनका उत्साहवर्धन किया।

मुख्य अतिथि ने समस्त उपस्थित जनों को एक शपथ दिलाई। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन युवा पीढ़ी को मतदान जैसे महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक करना है।

सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज के प्रिंसपल मुहम्मद शाहिद नईम, महाविद्यालय के उप प्रबन्धक मुहम्मद राशिद, अखलाक अहमद, डाॅ इमरान अहमद तथा महाविद्यालय के प्रवक्ता डाॅ0 निजामुद्दीन, डाॅ0 राकेश सिंह, डॉ अनामिका पांडेय, सूर्य प्रकाश यादव, डाॅ0 शिव प्रसाद यादव, डाॅ0 धर्मेन्द्र कुमार, डाॅ भाष्कर तिवारी, पियूष श्रीवास्तव, ओम प्रकाश चौरसिया, डाॅ0 रविन्द्र यादव, डाॅ0 विनय यादव, खुर्शीद हसन खान, प्रमोद रावत, शिवचरण प्रजापति, गीता देवी डाॅ0 पूजा उपाध्याय, कहकशां खान, सुनीता यादव, रामचंद्र मौर्य, परशुराम विश्वकर्मा, उस्मान अहमद आदि ने अपने कुशल नेतृत्व से कार्यक्रम को सफल बनाया।

इसके पहले कार्यक्रम की शुभारंभ वकार अहमद ने तेलावते कलाम पाक से किया तथा स्वागत गीत मो0शहनवाज़ ने प्रस्तुत किया।अब्दुर्रहमान, मो0 सैफ, आराधना चौरसिया, मो0 ज़ियाद मो0 मुज़ममिल आदि ने भाषण एवं गीतों के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता रियाज़ अहमद ने किया। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डाॅ0 अमित गुप्ता ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent