Jaunpur News : जिलाजीत के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता

Jaunpur News : जिलाजीत के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता

पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय एवं क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से लगाई गई प्रतिमा

केएस यादव
जफराबाद, जौनपुर। अमर शहीद जिलाजीत यादव की शहादत के साल भर बाद गांव में उनकी प्रतिमा लगाई गई तो मां की आंखों से आंसू बह चले। पहले तो प्रतिमा को देखा और उसे ही गले लगाकर रोने लगी। प्रतिमा के अनावरण के लिए आए सभी नेता भी यह देखकर भावुक हो गए। आखिर मां ने मूर्ति पर फूल चढ़ाए और अपने गम को समेट लिया।

टकटकी लगाए देखता रहा बेटा
अमर शहीद जिलाजीत यादव का बेटा भी अपने पिता की मूर्ति को टकटकी लगाए देखता रहा। पहले तो सभी को फूल चढ़ाने दिया और खुद खड़ा था, पर जब सभी लोग मुख्य कार्यक्रम की तरफ चले गए तो वह अकेला अपने पिता की तरफ देख रहा था मानो कुछ सवाल करना चाह रहा हो। शहीद की मां पूनम इस कार्यक्रम में रोने वाली अकेली नहीं थी। घर के सभी सदस्य और बाहर आए लोग भी इस शहीद को याद कर आंसू बहा रहे थे। सपा जिलाअध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि जिलाजीत के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। राज बहादुर यादव ने कहा कि जिलाजीत जैसे जांबाज वीर सैनिकों की वजह से हम सुरक्षित है। वह बॉर्डर पर रात दिन लग कर देश की रक्षा करते हैं।

सपा के प्रदेश सचिव विवेक रंजन यादव ने कहा कि सरहद पर मां भारती की रक्षा के लिए तैनात सैनिकों का योगदान अनमोल है। शहीदों की शहादत के चलते ही देश के नागरिक अमन चैन से जिदगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा हमारे पिता ने शहीद के बेटे को गोद लिया हुआ था लेकिन दुर्भाग्यवश वह आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि शहीद परिवार के लिए जो भी होगा हम लोग करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि अमर शहीद जिलाजीत यादव राष्ट्र की असली धरोहर है। शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इनके बलिदान के चलते ही आज भी देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।

जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष बीरबल चौहान ने कहा अपनी जान की परवाह किए बिना सरहद पर लड़ने का जज्बा सभी में नहीं होता, ऐसा सिर्फ अपनी जान की बाजी लगा देने वाले सैनिक ही कर सकते हैं।सपा जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा पुलवामा में बलिदान देने वाले अमर शहीद जिलाजीत यादव का नाम हमेशा अमर रहेगा। सेना में इजरी गांव का योगदान गौरव का प्रतीत है। हमें इजरी गांव के आसपास गांवों के प्रत्येक व्यक्क्ति पर गर्व है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा योद्धा कभी मरते नहीं वो बस अमर हो जाते हैं। जिले के युवा कभी भी अमर शहीद जिलाजीत यादव के योगदान, जज्बात को कभी नहीं भूलेगा, इस मार्ग से जब भी कोई गुजरेगा तो बच्चा-बच्चा उन्हें सलाम करते ही निकलेगा। देश के युवा उनके नक़्शे-कदम में चलने का प्रण करेंगे।

सपा के वरिष्ठ नेता रत्नाकर चौबे ने कहा जिलाजीत के शहादत पर सभी लोगों को गर्व है जब उनका पार्थिव शरीर आया था तो इतनी भीड़ उमड़ी थी और सभी लोगों ने गर्व के साथ नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया जिलाजीत ने बलिदान देकर जिले का नाम रोशन किया। इस मौके पर प्रधान मनोज यादव, अनिल यादव, शिवसंत यादव, अशोक यादव आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent