JAUNPUR NEWS : भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया भामा शाह का जन्मदिवस

JAUNPUR NEWS : भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया भामा शाह का जन्मदिवस

मेधावियों छात्र—छात्राओं सहित कुशल व्यापारियों को किया गया सम्मानित
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जौनपुर द्वारा मेधावी छात्र—छात्राओं तथा व्यापारी बंधुओं का सम्मान समारोह दानवीर सेठ भामाशाह की जयंती पर किया गया जिसको व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। आयोजन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने किया जहां मुख्य अतिथि पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर सदस्य विधान परिषद तथा विशिष्ट अतिथि सुभाष कुशवाहा महामंत्री काशी क्षेत्र पिछड़ा वर्ग भाजपा रहे। आयोजन के प्रथम चरण में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण तथा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया गया तथा वाणी के माध्यम से नगर महामंत्री युवा योगेश साहू ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।

जिला उपाध्यक्ष विमल सिंह एवं जिलाध्यक्ष युवा अजय गुप्ता तथा जिला महामंत्री युवा अमिताभ गुप्ता ने दानवीर भामाशाह का जीवन परिचय देते हुए उनके द्वारा राष्ट्र एवं समाज के प्रति उनकी त्याग एवं उनकी कृतियों पर प्रकाश डाला। द्वितीय चरण में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में जनपद तथा प्रदेश में उच्च प्राप्तांक प्राप्त करने वाले वेदांत सिंह, कार्तिक कृष्ण पांडेय, मोहम्मद अफाक, अवनीश सरोज, हर्षित जायसवाल, रजा अली खान, विशाखा सिंह, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की सीबीएसई, यूपी बोर्ड के मेधावी बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।

साथ ही कुशल व्यवसायी विकेश उपाध्याय, अनिल सेठ, ज्योति जायसवाल, जय प्रकाश सिंह, अजय वर्मा, गोपाल हरलालका, अजय अग्रहरि, विनय गुप्ता को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री कुशवाहा ने कहा कि देश की सभी व्यापारी वर्षों से 29 जून को सेठ भामाशाह की जयंती को व्यापारी दिवस के रूप में घोषित करने की मांग करते चले आ रहे हैं। इसी को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दिन को व्यापारिक कल्याण दिवस के रूप में मान्यता प्रदान कर दी है।

मुख्य अतिथि श्री सोनकर ने कहा कि हमें दानवीर भामाशाह के चरित्तर का अनुकरण करते हुए जहां सशक्त उद्यमी व व्यवसाई बनना है, वहीं मुखर होकर समाज और राष्ट्र की सेवा में भी हमेशा मुक्त हस्त सहयोग करना चाहिए। उन्होंने व्यापारी कल्याण दिवस की सभी को बधाई देते हुये आश्वस्त किया कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल को जब भी जिस क्षण मेरी आवश्यकता होगी, मैं खड़ा रहूंगा। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि आज भी व्यापारी सेठ भामाशाह के पदचिन्हों पर चलते हुए आज भी देश का सबसे बड़ा दान दाता है एवं कहीं न कहीं हम सभी में भामाशाह के चरित्र विद्यमान हैं लेकिन आवश्यकता इस बात की है कि हम अपने व्यापारिक एवं सामाजिक दायित्वों को समझते हुए संगठित होने की आवश्यकता है।

इसी क्रम में कार्यक्रम संयोजक/नगर महामंत्री संजय केडिया ने कहा कि व्यापारी राष्ट्र का भाग्य विधाता है और अत्यंत सहनशील स्वभाव से जो राष्ट्र निर्माण व समाज निर्माण का कार्य व्यापारी करता है, वह अतुलनीय है। जिला महामंत्री आशीष चौरसिया ने उपस्थित व्यापारियों को व्यापारिक कल्याण दिवस की बधाई देते हुए आयोजन में उपस्थिति के लिए सभी का धन्यवाद दिया। आयोजन का संचालन जिला मंत्री मनीष देव ने किया।

इस अवसर पर शशांक सिंह रानू, जिला उपाध्यक्ष रवि अग्रहरी, प्रदीप सिंह, मोहम्मद दानिश, अनिल हरलालका, विनय बरोदिया, धर्मेंद्र सिंह, अनिल सेठ, धीरज साहू, संतोष जायसवाल, विजय केडिया, प्रवीण शाह, संजय जायसवाल, मनोज विश्वकर्मा, उज्जवल बरनवाल, राघवेंद्र सिंह, संदीप सिंह, जय किशन साहू, अजीत सोनकर, रितेश साहू, मोहम्मद सिराज आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent