Jaunpur News : चुनावी पाठशाला में लोगों ने समझा मताधिकार का महत्व

Jaunpur News : चुनावी पाठशाला में लोगों ने समझा मताधिकार का महत्व

जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में चुनावी पाठशालाओं का आयोजन किया जा रहा है जिससे मतदाता बनाने के साथ साथ, निर्वाचन साक्षरता के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके। इसी कड़ी में आज बदलापुर विकास खण्ड के सभी परिषदीय विद्यालयों में खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र देव मिश्रा के नेतृत्व मे चुनाव पाठशाला आयोजित हुई।

Jaunpur News: In the electoral school, people understood the importance of voting

इस अवसर पर आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्रीकृष्ण नगर में आयोजित कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र देव मिश्रा ने कहा कि चुनावी पाठशाला का मकसद विद्यार्थियों और अभिभावकों को मताधिकार का महत्व समझाना है जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग अपने मत का इस्तेमाल कर सकें। मत तभी दे सकते हैं जब आपका नाम मतदाता सूची में होगा, इसलिए अभी समय है, 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सभी पात्र लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाये। कल 13 नवम्बर को विशेष तिथि है। सभी मतदान स्थलों पर बीएलओ बैठकर कार्य करेंगे।

इस लिए मतदाता बन जागरूक नागरिक बने। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश हैं कि परिषदीय विद्यालयों में चुनावी पाठशालाओं का आयोजन कर विद्यार्थियों और अभिभावकों को निर्वाचन के संबंध में साक्षर किया जाए। इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय देवापुर, डड़वा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर, प्राथमिक विद्यालय बघाड़ी कला, आहोपुर, गजेन्द्रपुर, सहित बदलापुर के सभी परिषदीय विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला आयोजित हुई।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent