Jaunpur News : मछलीशहर के सम्मानित जनता का नहीं टूटने दूंगी विश्वास: प्रिया सरोज

Jaunpur News : मछलीशहर के सम्मानित जनता का नहीं टूटने दूंगी विश्वास: प्रिया सरोज

गोबरा में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति मुख का हुआ अनावरण

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। राजनीति विचारधारा की राजनीति होनी चाहिए लोग अपनी भलाई के लिए एक पार्टी को छोड़ दूसरी पार्टियों में जाते हैं। अगर मैं राजनीति में हूं तो मेरी राजनीति रुचि मेरे पिता से आई है, क्योंकि नेता तो हर कोई बन जाता है, मगर नेता बनने के बाद अगर वह जमीन से नहीं जुड़ पाता है तो वह बेकार है मैने देखा है कि बिना पद के मेरे पिता जमीन से जुड़कर लोगों के दु:ख-सुख में लगातार बने रहे जिनसे मैं प्रेरित होकर राजनीति में आई हूं। उक्त बातें गोबरा गांव में नेता जी मुलायम सिंह यादव के मूर्ति के मुख का अनावरण कर सार्वजनिक करते हुए मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने कही।उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने जीवन में बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पिता तूफानी सरोज को मैं अपना आदर्श मानती हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं, अपने जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से हूं। जिस विश्वास से जनता ने मुझे संसद में भेजा है, मैं उनके विश्वास को टूटने नहीं दूंगी। हमारी सरकार तो नहीं बन सकी, मगर हम सदन में मजबूत विपक्ष की भूमिका में जरूर है। एक मजबूत विपक्ष होने के नाते क्षेत्र की समस्याओं को संसद में मजबूती के साथ उठाकर उस समस्या का निस्तारण करने के लिए हर संभव प्रयारत रहेंगे। वहीं मौजूद विधायक तूफानी सरोज ने नीरज पहलवान के पिता चनरू यादव के मूर्ति के मुख का अनावरण करते हुए कहा कि पूर्वांचल में यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि नेता जी की मूर्ति विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लगवाया जा रहा है जो सराहनीय कार्य है। मैं यहां आकर और नेता जी के मूर्ति मुख का अनावरण कर अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

शबरी व मीरा की तरह मुझे भी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का है इंतजार: नीरज पहलवान
नेता जी मुलायम सिंह के मूर्ति मुख के अनावरण को लेकर सपा विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान ने कहा कि वादा करना बड़ी बात नहीं है। वादा पूरा हो जाय, वह बड़ी बात है। हमने वादा किया था कि हम नेता जी का विशालकाय मूर्ति अपने गांव में स्थापित कराएंगे और आज उस वादे को पूरा कर हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोच दूरदर्शी तब होती है जब पिता संस्कारी होता है। नेता जी को लेकर मेरी सोच पहले से ही थी। जब—जब देश में आरक्षण आया था तब नेता जी ने कहा था कि आरक्षण उत्तर प्रदेश में लागू होना चाहिए। मेरी सरकार रहे या जाय मगर आरक्षण तत्काल लागू होना चाहिए। आज नेता जी हम लोगों के बीच में नहीं है, उनकी याद में हम अपने गांव में परम नेता जी व अपने पिता चनरू यादव की भव्य मूर्ति की स्थापना करना चाहते थे। मूर्ति लाकर हमने अपने घर पर रख दिया। जैसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का निर्देश व आशीर्वाद मिलेगा तब स्थापना की जायेगी। मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि आपका भक्त अपने किए गए वादे को पूरा कर लिया है। जिस तरह से रामजी का इंतजार शबरी को था, कृष्ण का इंतजार मीरा को था, उसी तरह आपके भक्त को आपका बेसब्री से इंतजार है। नेता जी के जन्मदिन पर सैफई में मूर्ति स्थापना के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा गोबरा गांव में निर्मित नेता जी अखाड़े पर भी मूर्ति की स्थापना होना है। उस गौरव पल का एहसास हमें हर रोज गौरवान्वित करता है। जब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा मूर्ति स्थापना की जायेगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent