JAUNPUR NEWS : विवि के प्लाण्ट से चिकित्सालयों को भी मिलेगा ऑक्सीजन: प्रो. निर्मला मौर्य

JAUNPUR NEWS : विवि के प्लाण्ट से चिकित्सालयों को भी मिलेगा ऑक्सीजन: प्रो. निर्मला मौर्य

गर्मी में पानी का सेवन करते रहें: सीएमओ
विवि में निःशुल्क चिकित्सा एवं विशेष रक्तदान शिविर आयोजित
अजय विश्वकर्मा/विरेन्द्र यादव
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को निःशुल्क चिकित्सा एवं विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। यह आयोजन शासन के निर्देश के क्रम में विश्वविद्यालय एवं राज्य रक्त संचरण परिषद् उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।

शिविर का शुभारम्भ कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने फीता काटकर किया जिसके बाद उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र का विस्तार किया गया है। विवि ने स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन का प्लांट लगाया है। इससे विवि स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त अन्य चिकित्सालयों को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने छात्राओं को विशेष तौर पर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने की सलाह दी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने कहा कि विवि के विद्यार्थियों द्वारा निरन्तर रक्तदान करना बहुत ही नेक काम है। हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि गर्मी के समय हम सभी को थोड़े- थोड़े अंतराल पर पानी का सेवन करते रहना चाहिये इससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है। प्रजनन आयु की महिलाओं को सरकार द्वारा सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी ने कहा कि विवि द्वारा यह एक सकारात्मक पहल है। कोविड- 19 के बाद आम जनमानस को निरंतर जागरूक करने की जरूरत है। शिविर में डॉ दुर्गेश सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा 150 मरीजों की बीएमआर की जाँच की गयी। साथ ही पोषण की भी जानकारी दी गयी। फार्मेसी संस्थान द्वारा गाँव के लोगों को स्वास्थ्य शिविर में लाकर रक्त की जाँच कराई गई एवं निःशुल्क दवा वितरित की गई। रक्तदान शिविर में 15 यूनिट रक्त विद्याथियों द्वारा दान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ विनय वर्मा एवं धन्यवाद् ज्ञापन डॉ पुनीत सिंह ने किया। शिविर का संयोजन प्रो रजनीश भाष्कर ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव, प्रो अविनाश पाथर्डीकर, डॉ मनोज मिश्र, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, बबिता सिंह आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent