Jaunpur News : 20 से 30 नवम्बर तक वितरित होगा खाद्यान्नः जिलापूर्ति अधिकारी

Jaunpur News : 20 से 30 नवम्बर तक वितरित होगा खाद्यान्नः जिलापूर्ति अधिकारी

जौनपुर। जिलापूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही ने ने बताया कि माह नवम्बर के द्वितीय चक्र के नियमित योजना के खाद्यान्न वितरण के अन्तर्गत 20 से 30 नवम्बर के मध्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत आच्छादित अन्त्योदय राशनकार्डों पर 35 किग्रा0 खाद्यान्न (20 किग्रा0 गेहूॅ व 15 किग्रा0 चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा0 खाद्यान्न (3 किग्रा0 गेहूॅ व 2 किग्रा0 चावल) का वितरण किया जायेगा। दोनों प्रकार के राशन कार्डधारकों को देय गेहूँ का मूल्य 2 प्रति किग्रा. तथा चावल का मूल्य 3 प्रति किग्रा0 होगा।

Jaunpur News : Food grains will be distributed from 20 to 30 November: District Supply Officer

उपरोक्त के क्रम में जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया कि 20 से 30 नवम्बर तक आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जायेगा। उक्त योजना के अन्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर होगी जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से (मात्र एक दिन) खाद्यान्न प्राप्त न करने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम वितरण सम्पन्न कराया जायेगा। कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत उचित दर विक्रेताओं द्वारा आवश्यक वस्तुओं के खाद्यान्न वितरण का समय प्रातः 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जायेगा।

जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया कि वे पूर्व में जारी सोशल डिस्टेन्सिंग के निर्देशों का पालन कराते हुए नियमानुसार नियमित खाद्यान्न का वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपनी उचित दर दुकानों पर उक्त योजना के सम्बन्ध में खाद्यान्न वितरण की सूचना चस्पा करेंगे, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रह जाय।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent