JAUNPUR NEWS : प्रभारी व सहायक अधिकारियों की डीएम ने ली बैठक

JAUNPUR NEWS : प्रभारी व सहायक अधिकारियों की डीएम ने ली बैठक

जौनपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नियुक्त समस्त प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन सभागार में ली गयी जहां उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन से सम्बन्धित जो भी कार्य आवंटित किये गये है, उसे सभी प्रभारी अधिकारी समय से पूर्ण कराये।

जिलाधिकारी ने चुनाव हेतु कर्मचारियों का डेटा 25 नवम्बर तक पूर्ण कराये जाने, मतदान कार्मिको हेतु आवश्यक वाहनों की व्यवस्था हेतु वाहन का अधिग्रहण किये जाने, प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण स्थल का चयन किये जाने, नामांकन पत्र एवं मतदान सामग्री की पैकेटिंग कराये जाने, मतदान पार्टियों के प्रस्थान हेतु स्थल चयन, स्ट्रांग रूम का निर्धारण का, मतगणना केन्द्र का निर्धारण, मतदान हेतु वीडियों कैमरे की व्यवस्था, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हेतु सीसीटीवी की व्यवस्था, चुनाव के दौरान आने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण, मतदान कार्मिको को यात्रा भत्ता अग्रिम आहरित कर सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से वितरण कराये जाने, निर्वाचन के दौरान मा0 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक के लिए आवश्यक व्यवस्था किये जाने, मतपत्रों/डाक मतपत्रो के मुद्रण की कार्यवाही समय से कराये जाने एवं आयोग को समय से सूचना प्रेषित किये जाने हेतु समस्त सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन का कार्य अत्यन्त ही संवेदनशील एवं समयबद्ध है। ऐसे में निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। जिलाधिकारी ने निर्वाचन के सम्बन्ध में अब तक की गयी कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने बताया कि प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों का कार्य आवंटित किया गया है।

इसमें मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी मतदान/मतगणना कार्मिक, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) प्रभारी अधिकारी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, नगर मजिस्ट्रेट प्रभारी अधिकारी वाहन/ईधन, रूटचार्ट एवं मानचित्र, जिला विकास अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी मतदान/मतगणना कार्मिक, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को प्रभारी अधिकारी मतदान/मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण, उप संचालक चकबन्दी को प्रभारी अधिकारी शिकायत, मुख्य कोषाधिकारी को प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा एवं अग्रिम यात्रा भत्ता, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभारी अधिकारी को प्रेक्षक लाइजनिंग, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) को सहायक प्र्रभारी अधिकारी वाहन/ईधन, रूटचार्ट एवं मानचित्र, जिला पूर्ति अधिकारी सहायक को प्र्रभारी अधिकारी वाहन/ईधन, रूटचार्ट एवं मानचित्र, बन्दोवस्त अधिकारी को चकबन्दी प्रभारी अधिकारी मतपत्र, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 को प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र, विनोद वर्मा, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को प्रभारी अधिकारी लेखन सामग्री, प्रपत्र एवं किट, सहायक अभियन्ता लघु सिचाई, प्रभारी अधिकारी मतपेटी, सहायक श्रमायुक्त प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम एवं सूचना प्रेषण, उपनिदेशक कृषि प्रसार प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी/सीसीटीवी, अधिशासी अभियंता, प्रान्तीय खण्ड लोनिवि प्रभारी अधिकारी टेन्टेज, फर्नीचर एव बैरीकेटिंग व्यवस्था, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रभारी अधिकारी सूचना का प्रेषण (निकायवार सूचना प्राप्त करना संकलित कर आयोग को प्रेषित किया जाना) है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent