Jaunpur News : उपकरण पाकर चहक उठे दिव्यांग बच्चे

Jaunpur News : उपकरण पाकर चहक उठे दिव्यांग बच्चे

जौनपुर। समेकित शिक्षा अभियान के अन्तर्गत अस्थि, दृष्टि, सीपी, श्रवण दिव्यांग एवं मानसिक मंद विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को सहायक उपस्कर एंव उपकरण वितरण शिविर स्थान बीआरसी मछलीशहर में आयोजित हुआ जहां मछलीशहर व मड़ियाहूं के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष वर्मा, उपजिलाधिकारी मछलीशहर ज्योति सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया।

Jaunpur News : Freedom's Amrit Mahotsav program started

कुल 208 बच्चों को 299 उपकरण वितरित किया गया जिसके अन्तर्गत 20 ट्राईसाईकिल, 49 व्हील चेयर, 94 हियरिंग ऐड, 32 जोड़े 64 कैलिबर जूते, 74 मानसिक मन्द बच्चों के लिए एमआर किट, 10 ब्रेल किट, 19 फोल्डिंग केन व स्मार्ट फोल्डिंग किट आदि वितरित किया गया। प्रभारी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शोभा तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। आभार खण्ड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर पंकज यादव ने किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज के अभिन्न अंग हैं। उन्हें मुख्य धारा से जुड़ने में समाज के हर एक व्यक्ति की भागीदारी होनी चाहिए। आज देश के बड़े-बड़े कीर्तिमान को भी दिव्यांगजनों ने अपने नाम किया है। ऐसे में इनके अंदर की छुपी प्रतिभा को निखार कर इन्हें बेहतर प्लेटफार्म देने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन शिवकांत तिवारी ने किया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent