JAUNPUR NEWS : छोटी समस्याओं के प्रति भी जिलाधिकारी बेहद संवेदनशील

JAUNPUR NEWS : छोटी समस्याओं के प्रति भी जिलाधिकारी बेहद संवेदनशील

सड़क पर नाली का गन्दा पानी बहने की शिकायत को लिया गम्भीरता से
विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। जनपद के नवागत जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ छोटी समस्याओं के प्रति भी कितने संवेदनशील हैं, इसका उदाहरण आज देखने को मिला जब उन्होंने नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने की शिकायत को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी को न सिर्फ तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये।
बीते सोमवार की शाम को महतवाना मोहल्ला स्थित सिन्हा रोड निवासी अनुराग सिन्हा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इस बेहद चलायमान मार्ग पर बीते कई महीनों से नाली का गंदा पानी बहकर सड़कों पर आ रहा है। इसके कारण लोगों का चलना—फिरना दुभर हो गया है और बेहद तेजी से मच्छर पनप रहे हैं। भू—माफियाओं द्वारा नालों पर अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण पानी आगे नहीं निकल पा रहा है। जब अभी यह स्थिति है तो बरसात में तो लोगों के घरों में गंदा पानी घुसना तय है। बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिला मंत्री रितु पटेल के नेतृत्व में भी दर्जनों महिलाओं ने नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया था।
शिकायतकर्ता अनुराग सिन्हा ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने मुझसे बात करके समस्या को जाना और तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जिलाधिकारी के इतनी छोटी समस्या के प्रति इतनी संवेदनशीलता दिखाने पर पूरे मोहल्ले के लोगों ने उनका आभार प्रकट करते हुये कहा कि बदलते भारत में ऐसी नौकरशाही की आवश्यकता है जो जनता के हितों से सीधे सरोकार रखती हो।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent