Jaunpur News : नारी शिक्षा के बिना समाज का विकास असम्भव: पुष्पराज

Jaunpur News : नारी शिक्षा के बिना समाज का विकास असम्भव: पुष्पराज

श्री केपी पाण्डेय इण्टर कालेज का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

जफराबाद, जौनपुर। नारी का शिक्षित होना सबसे आवश्यक है। नारी पूरे समाज को संवार सकती है। नारी शिक्षा के बिना समाज का विकास असंभव है। उन्नति के पथ पर तीव्रता से अग्रसर होने के लिए शिक्षा की लौ जलाना बेहद जरूरी है। लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है। उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कस्बे के श्री केपी पाण्डेय इण्टर कालेज जफराबाद के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। इसके पहले उन्होंने कालेज प्रांगण में स्थापित संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरूवात मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस दौरान कालेज द्वारा आयोजित जनवरी माह में खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी 110 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डा. तेज सिंह वरिष्ठ बाल रोग चिकित्सक, डॉ मनोज वत्स विभागाध्यक्ष समाज शास्त्र राज कॉलेज, बृजेश सिंह वरिष्ठ पत्रकार, सुशील मिश्रा, धनन्जय सिंह डीसीएफ चेयरमैन, भारत विकास परिषद शौर्य के जिलाध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय आदि ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. अजय दुबे डीन शिक्षा संकाय पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने कहा कि शिक्षा ही वह सोपान है जिससे देश का विकास सम्भव है। कालेज के प्रबन्धक संजीव पाण्डेय ने कहा कि लड़कियों को शिक्षित किये जाने से दो परिवार ही नहीं, अपितु पूरी पीढ़ी के शिक्षित किये जाने की नींव रखी जाती है। प्रधानाचार्य डा शंकराचार्य तिवारी ने कहा कि आजकल पुरुष प्रधानता वाले क्षेत्रों को भी लड़कियों ने शिक्षा और अपनी प्रतिभा के बल पर पुरजोर चुनौती दी है। नारी शक्ति हर रूप में पूजनीय है। त्याग और तपस्या का दूसरा रूप नारी शक्ति है। इस अवसर पर जितेंद्र जी, मंगलेश पांडेय, रितेश चौबे, एमपी यादव, भूपमणी बरनवाल, सनाउल्लाह अंसारी, यशवंत राव, बालमुकुंद सिंह, वागीश उपाध्याय, ज्ञान कुंवर, कहकशा आब्दी, रीता मौर्या, अरुण पांडेय, विनय, उमाशंकर सहित तमाम शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उमाकांत गिरी व मंगलेश पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में प्रबन्धक संजीव पाण्डेय ने समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent