JAUNPUR NEWS : अधिवेशन/चुनाव: सुरेश चन्द अध्यक्ष एवं संजय मंत्री निर्वाचित

JAUNPUR NEWS : अधिवेशन/चुनाव: सुरेश चन्द अध्यक्ष एवं संजय मंत्री निर्वाचित

सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के डालहनपुर फरीदाबाद स्थित बीआरसी करंजकला पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का त्रयवार्षिक अधिवेशन एवं निपुण भारत मिशन, कायाकल्प, नई शिक्षा नीति 2020 विषयक संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख करंजाकला प्रतिनिधि सुनील यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

तत्पश्चात्शि क्षकों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं, वह शिक्षकों की ही बदौलत है, इसलिए शिक्षकों की सेवा करना उनकी समस्याओं का निदान करना हमारी प्राथमिकता में है, क्योंकि शिक्षक सर्वत्र पूजनीय होते हैं। इसके पहले अधिवेशन/चुनाव में काफी जद्दोजहद के बाद हर एक पद पर एक—एक नामांकन होने से चुनाव अधिकारी शेर बहादुर मौर्य, आनंद यादव एवं पर्यवेक्षक रविंद्र बहादुर सिंह ने राहत की सांस ली।

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जिला महामंत्री शिव कुमार सरोज ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया जिसमें सुरेश चन्द पाठक अध्यक्ष, संजय सिंह मंत्री, मोहम्मद अहसन खान कोषाध्यक्ष, मदन लाल यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश भास्कर उपाध्यक्ष, जयसिंह यादव उपाध्यक्ष, मेवा लाल यादव उपाध्यक्ष, रेखा भारती उपाध्यक्ष, राजेश यादव संयुक्त मंत्री, मिश्री लाल संयुक्त मंत्री, संजीव सिंह संयुक्त मंत्री, संजय सिंह संयुक्त मंत्री, सरिता सिंह संयुक्त मंत्री, रमाकांत पाल लेखाकार, मंजू यादव आय-व्यय निरीक्षक, सौरभ श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी, राजन सिंह प्रवक्ता एवं डॉ अनिल मिश्र संरक्षक चुने गए। संगोष्ठी की अध्यक्षता लाल साहब यादव प्रबंधक जनता जनार्दन इंटर कॉलेज जासोपुर चकिया एवं संचालन अतुल प्रताप सिंह एवं स्वागत मनोज यादव ने किया।

अन्त में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रदीप सिंह, दिलीप सिंह, आनंद यादव, नीतीश सिंह, विजयलक्ष्मी यादव, राम मूरत यादव, दीपमाला, अनिल यादव, मोहम्मद हाशिम, डॉ रामसिंह, शैलेंद्र पाल, इंदु प्रकाश यादव, विजय गुप्ता, चंद्रकांत पांडेय, श्रीपाल यादव, श्रीप्रकाश पाल, अरविंद यादव, ओम प्रकाश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent