JAUNPUR NEWS : परोपकार व दीन—दुखियों की सेवा हीं प्राणिमात्र का सबसे बड़ा धर्म: विद्या तिवारी

JAUNPUR NEWS : परोपकार व दीन—दुखियों की सेवा हीं प्राणिमात्र का सबसे बड़ा धर्म: विद्या तिवारी

देवपुंज डॉ. रमेश चन्द्र की पावन स्मृति में कम्बल वितरण का किया गया आयोजन
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। देवपुंज डॉ. रमेश चंद्र तिवारी (गुरु जी) की पावन स्मृति में रामसमुझ एजुकेशन सोसायटी, राजेंद्र प्रसाद एजुकेशन सोसायटी, डीआरसी एजुकेशनल सोसायटी व एसबीडी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से रबिवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुख के निज निवास ऊचगांव में क्षेत्र के गरीब जरूरतमंद 700 लोगों को कंबल वितरित किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुई विकास खण्ड सुइथाकला प्रमुख विद्या तिवारी ने कहा कि गरीब लोगों को कम्बल के रूप दी जाने वाली सहायता हीं मानवता की सच्ची सेवा हैं। शास्त्रों में धन के 3 मार्गों दान, भोग और नाश का उल्लेख किया गया है जिसमें दान को धन की सर्वोच्च गती बताई गई है। परोपकार और दीन दुखियों की सेवा हीं प्राणिमात्र का सबसे बड़ा धर्म है। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को शाल व वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं एसवीडी ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ उमेश चंद्र तिवारी ने कंबल वितरित करते हुए कहा कि अति गरीबों, जरूरतमंदों और असहाय लोगों की निःस्वार्थ सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। प्रमुख प्रतिनिधि ने समाज में परोपकार, जन सहयोग के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लोगों से गरीबों की सहायता हेतु आगे आने के लिए प्रेरित किया। डाॅ. राजेश चन्द्र तिवारी एवं डाॅ. राकेश चन्द्र तिवारी संयुक्त रूप से उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश चौबे, पत्रकार प्रणय तारा तिवारी, कमलेश चन्द्र त्रिपाठी, अजय पाण्डेय, डाॅ. प्रदीप दूबे, सन्तोष पाण्डेय, राम नरेश प्रजापति सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोगों में सन्तोष तिवारी, अमरजीत मिश्रा, अवधेश मिश्र, राजेश उपाध्याय, जयशंकर पांडेय, शिवशंकर यादव, राम अनुज मौर्य, संतोष मौर्या, विनोद पांडेय, जितेंद्र तिवारी, दयाराम पांडेय, रामसागर तिवारी आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent