JAUNPUR NEWS : भाजपा ने नौजवानों की उम्मीदों का घोंटा है गला: स्वामी प्रसाद मौर्य

JAUNPUR NEWS : भाजपा ने नौजवानों की उम्मीदों का घोंटा है गला: स्वामी प्रसाद मौर्य

जमकर हमला बोलते हुए प्राण प्रतिष्ठा को बताया भाजपा का निजी कार्यक्रम
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। कौन क्या कहता है, कौन क्या नहीं कहता है उसकी चिंता हमें नहीं है। मैं हमेशा बहुजन समाज के सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई लड़ता रहा हूं और आज भी लड़ता हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा। कोई खुश हो या नाराज हो इसकी बिना परवाह करते हुए बहुजन समाज का सम्मान स्वाभिमान मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में रही है। उक्त बातें पूर्व सपा प्रत्याशी संजय सरोज की दादी के निधन पर बुधवार की देर शाम पतौरा गांव में शोक संवेदना व्यक्त करने आये सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आदिवासी, दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक के साथ हमेशा अन्याय हुआ है इसलिए उनको न्याय दिलाने के लिए सदैव लड़ाई लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार आयी है तब से पूरे देश का नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। यही नहीं महंगाई की मार से आम जनता की कमर टूट गई है। किसानों को दुगुना लाभ दिलाने का वादा करने वाली सरकार आज तक तो दुगुना लाभ नहीं दिला पायी। उन्होंने कहा कि छुट्टा जानवरों का आतंक अलग से किसानों पर कहर बनकर टूट रहा है। कई जनपदों के दौरे पर हमने देखा है कि लोग अपने खेतों में रात को टार्च लेकर छुट्टा जानवरों से रखवाली करते हैं। ठंडी हो या गर्मी की चिलचिलाती धूप हो या घनघोर बारिश हो किसान को खेतों की चौकीदारी करते देखा गया है। इन समस्यायों का निदान करना तो दूर सरकार केवल धर्म की दुहाई देकर पार होना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह पहली विफलतम सरकार है जिसने सरकारी विभागों प्रतिष्ठानों संस्थानों को बेचना शुरू कर दिया है। यहां तक कि एलआईसी जैसी देश की बड़ी संस्था जिसमें लाखों लाखों लोग काम करते हैं उसको भी अडानी के हवाले कर दिया। पहले की सरकारें निजी क्षेत्रों का राष्ट्रीयकरण करती थी और रोजगार के अवसर नये सृजित होते थे जिससे नौजवानों को सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीदें बढ़ती थी। यह पहली ऐसी निकम्मी सरकार है जिसमें नौजवानों की कभी उम्मीदें थी कि इन विभागों में हमें कभी सरकारी नौकरी मिलेगी इस सरकार ने उनकी उम्मीदों का गला घोंट दिया। सरकारी विभागों को बेचकर यह संदेश दिया कि नौजवानों को नौकरी तो आज मिल ही नहीं रही है आगे भी कभी नहीं मिलेगी क्योंकि सरकारी विभाग एक एक करके उद्योगपतियों के हवाले हो जायेगा तो स्वाभाविक रूप से नौजवान सरकारी नौकरी के लिए तरेसेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा केवल भाजपा का कार्यक्रम बन गया है। इसमें वही जायेगा जिसको भाजपा व ट्रस्ट के लोग निमंत्रण भेजेंगे। उन्होंने कहा कि यदि यह कार्यक्रम धार्मिक होता तो वहां चारों शंकराचार्य शामिल होते। हालांकि उन्होंने राम मंदिर निर्माण का स्वागत भी किया। लोकसभा चुनाव में मायावती के अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि इण्डिया गठबंधन में सभी पार्टियों के दरवाजे खुले हुए हैं। मायावती के लिए भी खुला है अब उन्हें तय करना है कि वे आती हैं या नहीं। इस अवसर पर एमएलसी लालबिहारी यादव, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व विधायक सोमारू सरोज, दीपचंद राम, रामकेवल यादव, कमलेश यादव, रमेश यादव, मनोज सरोज समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजक सपा नेता संजय सरोज ने उपस्थितजनों के प्रति आभार जताया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent