JAUNPUR NEWS : उमर वैश्य समाज के सामूहिक विवाह में एक—दूसरे से बंधे 13 जोड़े

JAUNPUR NEWS : उमर वैश्य समाज के सामूहिक विवाह में एक—दूसरे से बंधे 13 जोड़े

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। अखिल भारतीय उमर वैश्य समाज की जौनपुर जिला इकाई द्वारा शनिवार को मुंगराबादशाहपुर नगर में आयोजित तृतीय सामूहिक विवाह समारोह में उमर वैश्य स्वजातीय समाज के 13 जोड़ों का सामूहिक विवाह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर स्वजातीय समाज के पूर्व से तय 13 दूल्हों की बारात नगर में मुख्य तिराहे से शनिवार को दिन में 12 बजे धूमधाम से निकाली गयी। विवाह के आयोजको द्वारा सभी 13 जोड़ों के लिए अलग अलग रथ, बैण्ड—बाजे, आतिशबाजी की व्यवस्था की गयी थी।
बारात नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए मौके पर पहुँची जहां पहले से ही मौजूद कार्यक्रम में उमर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि, महामन्त्री श्यामधर एडवोकेट, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमार समेत नगर एवं क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने बारात की अगवानी और स्वागत किया। बारात का नगरवासियों ने जगह-जगह जलपान कराया और महिलाओं ने छतों से पुष्पवर्षा कर बारात का स्वागत किया। बारात पहुँचने पर विशेष रूप से बनाए गए मंच पर साममूहिक रूप से नवयुगलों ने एक दूसरे को जयमालाए पहनायी।
इसके बाद देश के विभिन्न प्रान्तों एवं स्थानों से आए उमर वैश्य समाज के लोगों ने नवयुगलों को उपहार भेंट करके उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। विद्वान वैदिक आचार्यो एवं गायत्री परिवार के आचार्यों द्वारा द्वारचार की रश्म पूरी करायी गयी। इस मौके पर डाली संग अजय, साक्षी संग विपिन, शिवानी संग स्वतन्त्र कुमार, नीतू संग अमित, तम्मना संग प्रभु, रेशमी संग दिनेश, अन्तिमा संग रमेश, लक्ष्मी संग साहुल, खुशबू संग दीपक, पायल संग प्रिंस, खुशबू संग सन्दीप, सौम्या संग रोहित, शैलजा संग बद्री प्रसाद सहित 13 जोड़े समस्त लोगों की उपस्थिति में अग्नि को साक्षी मानकर विवाह मण्डप में एक—दूजे संग सात फेरे लिए।
इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि, महामन्त्री श्यामधर एडवोकेट, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष राजकुमार राजू, इविवि के छात्र नेता अखिलेश कुमार, सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक आलोक गुप्त, तहसील व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विश्वामित्र टण्डन, संगम लाल गुप्त महन्थ जी, राजेश गुप्त, राजकुमार गुप्त, राजेश गुप्त नेता, आशीष गुप्त, डॉ0 संजय गुप्त, विजय गुप्त, वीरेन्द्र कुमार बाबा समेत बड़ी संख्या में लोगों ने सहयोग प्रदान किया। इस आयोजन में जुटी लगभग 25 हजार की भीड़ को नियन्त्रित करने में थानाध्यक्ष संजय वर्मा, कस्बा इन्चार्ज कमलेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं महिला सिपाहियों को पसीने छूट गये।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent