चुनाव पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करना सभी की पूर्ण जिम्मेदारी: मृणाली

चुनाव पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करना सभी की पूर्ण जिम्मेदारी: मृणाली

अजय जायसवाल
गोरखपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सदर तहसील के सदर लोक सभा के विधानसभा ग्रामीण विधानसभा शहर विधान सभा पिपराइच विधानसभा कैंपियरगंज आंशिक में सकुशल मतदान कराने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी सदर तहसील में अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए गए दायित्व का सकुशल निर्वहन करते हुए लोकसभा चुनाव में अपना अहम योगदान दे जिससे लोकसभा चुनाव सदर तहसील अंतर्गत सकुशल संपन्न हो सके। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों से विस्तृत रूप से अवगत कराया कि सभी उड़न दस्ता टीम के प्रभारी, मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण एवं अपने मोबाइल में एप डाउनलोड किये जाने की प्रक्रिया बतायी।
उन्होंने सी-बिजिल के सम्बन्ध में भी विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। सभी उड़न दस्ता टीमें तथा सम्बन्धित अधिकारी सी-बिजिल मोबाइल एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करेंगे। सभी सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करना हम सभी की पूर्ण जिम्मेदारी है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही ना बरती जाए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता की घोषणा होने के उपरांत सदर तहसील ग्रामीण व शहरी पिपराइच केंपियरगंज क्षेत्रों में अभियान चलाकर विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा लगाए गए प्रचार सम्बन्धी होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर, वॉल पेंटिंग इत्यादि को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाए।
उन्होंने कहा कि सभी उड़न दस्ता व स्थैतिक निगरानी टीमें भी सक्रिय हो जायेंगी। उन्होंने एमसीसी प्रभावी होने के उपरांत सभी नायब तहसीलदार अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर के हटवाने के कार्य का निरीक्षण करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का भली—भांति अध्ययन कर लें जिससे निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे आदर्श आचार संहिता प्रभावित हो।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर विकास सिंह, तहसीलदार न्यायिक विकास कुमार, नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार प्रमोद श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडेय, नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान, नायब तहसीलदार हिमांशु सहित कानूनगो मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent