ऐसे पढ़ेगा इण्डिया तो कैसे बढ़ेगा इण्डिया?

ऐसे पढ़ेगा इण्डिया तो कैसे बढ़ेगा इण्डिया?

चिलचिलाती गर्मी शिक्षिका को नहीं बर्दाश्त
कलम की जगह मासूम के हाथ में थमा दिया पंखा
बीएसए ने की कार्यवाही: एक को किया सस्पेण्ड
अनिल कश्यप
हापुड़। एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान की योजना पर करोड़ों रुपए खर्च कर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है, दूसरी तरफ बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी लेने वाले की इसकी जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। ताजा मामला हापुड़ जिले से सामने आया है जहां सरकारी स्कूल की शिक्षिका का बच्चों को पढ़ाने की बजाय बच्चों से अपनी सेवा करवाती नजर आ रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विद्यालय के ऐसे हालात देखकर हर कोई यही कहेगा कि अगर ऐसे पढ़ेगा इंडिया तो कैसे बढ़ेगा इंडिया? वायरल वीडियो हापुड़ के गांव पीरनगर के कमपोजिट विद्यालय का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो स्वतंत्रता दिवस के मौके का है जहां शिक्षिका स्वतंत्रता दिवस के उत्सव की तैयारी में जुटी हुई थी लेकिन शिक्षिका को गर्मी में रहना बर्दाश्त नहीं था तो ऐसी स्थिति में शिक्षिका ने बच्चों के हाथ में कलम देने के बजाय आजादी के उत्सव के मौके पर बच्चों के हाथों में गुलामी का पंखा पकड़ा दिया। वायरल वीडियो में देखा गया कि शिक्षिका प्रोग्राम की तैयारी कर रही हैं तो वहीं मासूम बच्चे अपनी शिक्षिका के आदेश अनुसार उनकी हाथ के पंखा से हवा कर रहे हैं जिसका किसी व्यक्ति द्वारा यह वीडियो बना लिया गया और मौके के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया वीडियो वायरल होते हैं। हर कोई उक्त शिक्षिका की क्लास लगाता नजर आया। वायरल वीडियो में दिख रही शिक्षिका का नाम पिंकी राजन बताया जा रहा है। जैसे ही वायरल वीडियो की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी नीतू तोमर को मिली तो उन्होंने तुरंत वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उक्त शिक्षिका सहित एक और शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया। बताया जा रहा है कि एक शिक्षिका मासूम से अपनी सेवा कर आ रही थी तो दूसरी शिक्षिका मूकदर्शक बनी तमाशा देख रही थी जिसे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बराबर की सहभागिता मानते हुए उसे भी सस्पेंड कर दिया।

पूरे राष्ट्र के विकास में योगदान देती है शिक्षा: मो. ताहिर
वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद ताहिर ने बताया कि शिक्षा केवल एक इंसान के ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के विकास में योगदान देती है। बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर ही एक राष्ट्र की मजबूत नींव तैयार की जा सकती है। हमारे देश के लिए गरीबी और भूखमरी के अलावा अशिक्षा भी बड़ी समस्या है। प्रदेश की सरकार शिक्षा पर अच्छा काम कर रही है, मगर अभी काफ़ी कुछ करने की जरुरत है। इसका जीता जाता उदाहरण आजकल की होने वाली यह वायरल वीडियो बताती हैं। ऐसे में संबंधित अधिकारियों सतर्क रहना चाहिए और समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी देने चाहिए।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent