मैं झूठ नहीं बोलता, मेरी बात घोषणाएं झूठ निकले तो ब्रेकिंग न्यूज चला देना: गडकरी

मैं झूठ नहीं बोलता, मेरी बात घोषणाएं झूठ निकले तो ब्रेकिंग न्यूज चला देना: गडकरी

एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे केन्द्रीय परिवहन मंत्री, करोंड़ों की सड़कों का किया लोकार्पण
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुँचे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने रायबरेली के लिए विभिन्न सड़क योजनाओं की घोषणा की। शहर के जीआईसी मैदान में मंच तैयार किया गया था जहां केंद्रीय मंत्री द्वारा यूपी में अरबों रुपये के चल रहे विकास कार्यों को गिनाया गया। केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पर हम बड़े-बड़े कार्य कर रहे हैं। यूपी में 5 लाख करोड रुपए की सड़क परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या में 70 हजार करोड़ रुपये का काम चल रहा है और यूपी में ग्रीन एक्सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं। रायबरेली के लिए योजनाओं का पिटारा खोलते हुए गडकरी ने कहा कि लखनऊ रायबरेली मार्ग पर बछरावां में 158 करोड़ की लागत से 6 किलोमीटर लंबा बाईपास बनाने की में घोषणा करता हूं।
वहीं रायबरेली लालगंज मार्ग पर बने हुए 2 किलोमीटर लंबे बाईपास को भी एक मंजूरी दी गई है। इसी क्रम में मोहनलालगंज में फोरलेन का बाईपास भी बनाया जाएगा। इसके अलावा गोसाईगंज गंगागंज, सुल्तानपुर आदि मार्गो पर अगले 6 महीने में सड़कों को लेकर कार्य प्रारंभ हो जाएगा। गडकरी ने स्मार्ट विलेज का नाम लेते हुए कहा कि जब यह बनेंगे तो किसानों को कल्याण होगा। वही बायो सीएनजी इलेक्ट्रिक कर हाइड्रोजन कार जैसी टेक्नोलॉजी का जिक्र करते हुए उन्होंने इथेनॉल बायो एनर्जी पर सरकार द्वारा कार्य करने की जानकारी भी थी कहां की जब हमारे गांव मजबूत होंगे तो वहां रोजगार मिलेगा तो कोई शहर की तरफ नहीं आएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी कोशिश है कि हमारा देश दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्था बने। भ्रष्टाचार से मुक्त हो हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर, वॉटर पावर, ट्रांसपोर्ट, कम्युनिकेशन मजबूत हो इसके लिये कार्य हो रहा है। सड़क के मामले में हमारा लक्ष्य अमेरिका से अच्छा रोड ट्रांसपोर्ट देना है जो 2024 समाप्त होते-होते हम पूरा कर लेंगे। मैं झूठ नहीं बोलता। मेरी बात को रिकॉर्ड कर लीजिए। अगर झूठ निकले तो ब्रेकिंग न्यूज़ चला देना। परियोजनाओं में रायबरेली प्रतापगढ़ जौनपुर खंड समानांतर लालगंज आझारा से रानीगंज तक ग्रीन फील्ड बाईपास हाईवे का निर्माण, टांडा रायबरेली खंड का सुदृढ़ीकरण, रायबरेली शहरी क्षेत्र से बांदा खंड का सुदृढ़ीकरण, सलोन, नसीराबाद जायस, जगदीशपुर खंड का निर्माण कार्य, लालगोपालगंज से नवाबगंज तक फोरलेन सड़क का निर्माण, नवाबगंज से मलाक हर तक सड़क का निर्माण, लखनऊ रायबरेली खंड में रतापुर व त्रिपुला चौराहे पर दो उपरिगामी सेतु का निर्माण के साथ रायबरेली में फोरलेन रिंग रोड पैकेज टू का निर्माण कार्य शामिल है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent