प्रेमनगर थाना के निकट हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या

प्रेमनगर थाना के निकट हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या

आरके शर्मा
बरेली| दो पक्षों के आपसी विवाद में बीती रात को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई| थाना प्रेमनगर से लगभग 500 मीटर दूर सट्टा कराने के आरोपियों ने अजय बाल्मीकि नाम के एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी| हमलावर मोटरसाइकिल पर आए थे और गिनती में तीन थे| उन्होंने तमंचा से 8 राउंड फायर किए जिसमें से दो गोली अजय के कनपटी और सिर में लगी|

पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है| परिवार के लोगों का कहना है की अजय को हमले की शंका थी, इसलिए वह शनिवार दोपहर को एसपी सिटी राहुल भाटी को प्रार्थना पत्र देकर आया था लेकिन उसमें कोई सुनवाई नहीं हुई और इस शिकायत से बौखला कर आरोपियों ने घटना को अंजाम दे दिया|
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाटव पुरा के रहने वाले अजय शनिवार को आलमगीरीगंज में रहने वाले अपने दोस्त के घर गया था|

वहां से रात को 8:30 बजे दोनों लोग मोटरसाइकिल से डीडी पुरम में स्थित अपने एक अन्य दोस्त के घर जा रहे थे| प्रेमनगर थाने के पास पहुंचने पर दूसरी मोटरसाइकिल से आए विनय राहुल और नितिन ने उन लोगों को घेर लिया |अजय कुछ समझ पाता इससे पहले उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी|चीख-पुकार सुनकर लकी ने थाने की तरफ दौड़ लगा दी| उसकी आवाज सुनकर पुलिसकर्मी मदद के लिए आगे आ गए| इस बीच मौका देखकर राहुल और नितिन घटना को अंजाम देकर फरार हो गये लेकिन विनय को पकड़ लिया गया है| अजय को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया|

अजय के परिवार के लोगों ने बताया कि भगवान स्वरूप और लाले और जगमोहन का गिरोह सट्टा कराने का काम करता है| 2 महीने पहले अजय ने अपने दोस्त लकी वह ममेरे भाई अर्जुन के साथ क्रिस्टल बार गया था जहां भगवान स्वरूप और जगमोहन से उसकी मारपीट हो गई थी| दोनों ने पुलिस से सांठगांठ करके अजय के साथ3 लोगों पर लूट और मारपीट की रिपोर्ट लिखवा दी थी और जेल भिजवा दिया था| 1 महीने पहले ही जमानत पर बाहर आए थे| इसके बावजूद भी दूसरा पक्षलगातार धमकियां दे रहा था| पुलिस से शिकायत करने का भी कोई फायदा नहीं हुआ| उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे आरोपितों का साहस और बढ़ गया और उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया|

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent