जितेंद्र चौधरी महमूरगंज, वाराणसी। उत्तर प्रदेश युवा जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता एवं स्वराज संस्था के प्रबंधक सचिव विकास चंद्र तिवारी ने अपनी जारी विज्ञप्ति में कहा कि वाराणसी महानगर के महमूरगंज क्षेत्र के रानीपुर मोहल्ले में लगभग सैकड़ों घरों के छत के ऊपर से जीवित हाईटेंशन के तार लगे हुए हैं, जिसके कारण कभी भी किसी की जान जा सकती है।
श्री तिवारी ने बताया कि इस प्रकरण की जानकारी हमने बहुत पहले सारे जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था, लेकिन वहां क्षेत्रीय पार्षद को भी नागरिकों ने अवगत करा दिया। इसके बावजूद अभी तक शासन-प्रशासन ने कोई पहल नहीं किया है। युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता स्वराज संस्था के प्रबंधक सचिव विकास चंद्र तिवारी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से पुरजोर मांग किया है। स्थली निरीक्षण करा कर शीघ्र ही हाईटेंशन तारों को छतों से हटा दिए जाएं, जिससे लोगों की जान सुरक्षित रह सकें। अगर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।