एकतरफा प्यार में पागल हेड कांस्टेबल ने महिला कॉन्स्टेबल को उतारा मौत के घाट
नई दिल्ली। यूं तो एकतरफा प्यार में मर्डर के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन दिल्ली में महिला कॉन्स्टेबल की हत्या के दो साल बाद हुए खुलासे ने सभी को चौंका दिया है इस केस की सबसे खास बात यह है कि इसमें हत्यारा कोई और नहीं बल्कि महिला कॉन्स्टेबल के साथ ही काम करने वाला हेड कॉन्स्टेबल है, इतना ही नहीं वह इस वारदात को अंजाम देने के बाद दो साल तक महिला पुलिसकर्मी के परिवार को गुमराह भी करता रहा। दरअसल, दिल्ली की पुलिस की पीसीआर यूनिट में 2012 में सुरेश राणा की भर्ती हुई वह यहां हेड कॉन्स्टेबल था इसके ठीक दो साल बाद महिला कॉन्स्टेबल मोना की भर्ती 2014 में दिल्ली पुलिस की PCR यूनिट में हुई यहां पर ही सुरेश और मोना एक दूसरे के संपर्क में आए थे। मोना सुरेश को डैडा यानि पिता बुलाती थी और सुरेश उसे बेटा बोलता था सुरेश, मोना से एक तरफा प्यार करता था।मोना का सलेक्शन कुछ समय बाद यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के लिए हो गया और वह दिल्ली पुलिस की नौकरी छोड़कर मुखर्जी नगर में यूपीएससी की तैयारी करने लगी मोना का सपना IAS या IPS बनने का था इस बीच सुरेश उस पर बुरी नजर रखने लगा, मोना ने इसका विरोध किया सुरेश 8 सितंबर 2021 को मोना को लेकर दिल्ली के अलीपुर में अपने घर की तरफ ले गया यहां ऑटो रुकवाकर सुरेश ने एक गला दबाकर मोना की हत्या कर दी और बड़े नाले में मोना की लाश को फेंक दिया लाश फेंकने के बाद उसने ऊपर से पत्थर भी रख दिए। हत्याकांड को अंजाम देने ने बाद आरोपी सुरेंद्र ने मोना के घरवालों को बताया कि वह कहीं गायब हो गई है आरोपी सुरेंद्र लगातार मोना के घरवालों के साथ उसे खोजने का ड्रामा करता रहा कई बार वह मोना के घरवालों के साथ पुलिस थाने भी गया आरोपी ने कई बार थाने में पुलिस वालों को मोना को ठीक से नहीं तलाश करने पर फटकार भी लगाई। आरोपी ने मोना को जिंदा दिखाने के लिए किसी और लड़की को लेकर उसके नाम से कोरोना वैक्सीन के फर्जी सर्टिफिकेट बनवा दिए. वो मोना के बैंक अकाउंट से लेनदेन करता था, जिससे लगे वो जिंदा है। आरोपी, मोना के सिमकार्ड का भी इस्तेमाल करता रहा सुरेंद्र, मोना के घरवालों को झूठी जानकारी देकर कहता था कि उसे किसी ने फोन किया है और वह इस लोकेशन पर है इसके बाद मोना के घरवालों के साथ लोकेशन पर भी जाता था। मोना के घरवालों ने सुरेंद्र के साथ पांच राज्यों के कई शहरों की खाक छानी हत्या के राज को छिपाने के लिए सुरेंद्र ने एक और हैरतंगेज तरीका अपनाया उसने अपने साले रॉबिन को मोना का एक ऑडियो दिया और रॉबिन ने अरविंद बनकर मोना के घरवालों को पांच बार फोन किया। जब आरोपी सुरेंद्र का साला रॉबिन, अरविंद नाम से मोना के घरवालों को फोन करता और मोना के घर वाले मोना से बात करने के लिए कहते तो रॉबिन मोना की आवाज की पुरानी रिकार्डिंग चला देता था, जिसमें मोना बोलती थी मुझे तलाश मत करो मैं सही सलामत हूं मम्मी बेवजह परेशान होती हैं। इस मामले में लोकल पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है मोना के परिवार वाले लगातार लोकल पुलिस से मोना को तलाश करने की गुहार लगाते रहे, लेकिन नॉर्थ वेस्ट जिले की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही परेशान होकर मोना के परिवार वालों ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई कमिश्नर ने मामले की जांच दो महीने पहले ही क्राइम ब्रांच को सौंप दी। क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की तो सबसे पहले उस नंबर की पड़ताल की, जिससे रॉबिन, अरविंद बनकर फोन करता था जांच में पता चला कि ये नंबर पवन नाम के शख्स का है लेकिन उसने डीपी राजपाल नाम के शख्स की लगी थी, क्राइम ब्रांच की टीम ने राजपाल को उठाया और उससे पूछताछ शुरू की तो 2 साल से दफन हत्या का राज खुल गया राजपाल, पवन का दोस्त निकला। पुलिस और पीड़िता के परिजनों को धोखा देने के लिए सुरेंद्र का साला रॉबिन कॉल गर्ल के साथ हरियाणा, देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी जैसे शहरों के होटल में गया यहां से वह पीड़िता के घर फोन करके कहता था कि पीड़िता उसके पास है रॉबिन जगह को छोड़ते वक्त जानबूझकर पीड़िता के कागजात गिरा देता था, फिर होटल में उसके ही फोन से कॉल करके उसके कागजात गिरने की सूचना देता था जब पुलिस फोन को ट्रेस करके उस जगह पर पहुंचती थी तो होटल वाले परिवार और पुलिस वालों को पुष्टि कर देते थे कि उनके यहां वह लड़की आई थी इससे पुलिस को भी लगता था कि पीड़िता खुद ही अपने मां-बाप के पास जाना नहीं चाहती आरोपी सुरेश के पास मोना के कई ऑडियो थे, जिसे एडिट कर वह मोना की आवाज अपने साले रॉबिन को भेज देता था रॉबिन जब भी मोना के परिवार को फोन करता तो मोना के जिंदा होने के सबूत के तौर पर मोना का ऑडियो प्ले करता था और मोना के परिवार वाले यकीन कर लेते की मोना जिंदा है। क्राइम ब्रांच के अफसरों के मुताबिक सुरेंद्र पुलिस के अधिकारियों के सामने भी पूछताछ में लगातार बड़े-बड़े अफसरों को गुमराह करता रहा वह इसमें कई दिनों तक कामयाब भी रहा कभी वह लाश बरामद करने के लिए कहीं लेकर जाता तो कभी कहीं और लेकिन लंबी पूछताछ के बाद वह टूट गया और पुलिस ने अलीपुर से मोना का कंकाल बरामद कर लिया। कंकाल फॉरेंसिक टीम को भेज दिया गया है क्राइम ब्रांच अब मोना के परिवार का डीएनए लेकर उसका मिलान बरामद कंकाल से करेगी जिस से पुख्ता हो सके की बरामद नरकंकाल मोना का ही है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
*वैभव एडवरटाइजिंग हब⭆ जनपद का एक मात्र लेडिज आजाव में वायस रिकार्डिंग एवं सभी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए सम्पर्क करें ⭆ पता काली कुत्ती (मैहर देवी मार्ग) ओलन्दगंज जौनपुर मो. 9151640745, 9236196989*
*तेजस न्यूज़ एजेंसी (Tejas News Agency) | ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ न्यूज पोर्टल और वेबसाइट डिजाइन ⭆ पोर्टल पर डिजिटल विज्ञापन चलवाने ⭆ वायस रिकार्डिंग के लिए सम्पर्क करें ⭆ Mo. 7007529997, 9151640745 ⭆ Powered by – Tejas Today*
*तेजस न्यूज़ एजेंसी (Tejas News Agency) | ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ न्यूज पोर्टल और वेबसाइट डिजाइन ⭆ पोर्टल पर डिजिटल विज्ञापन चलवाने ⭆ वायस रिकार्डिंग के लिए सम्पर्क करें ⭆ Mo. 7007529997, 9151640745 ⭆ Powered by – Tejas Today*
*वन्देकाशी (सर्विस प्रोवाइटर)⭆ नौकरी की कर रहे हैं तलाश तो न हो निराश आज ही सम्पर्क करें प्रोप्राइटर निर्भय चौबे 9565506368 आफिस पता ⭆ नियर ताज होटल टक्साल सिनेमा के सामने, दी कक्कड़ एण्ड कम्पनी के ऊपर, द्वितीय तल, नदेसर, वाराणसी 221002*
*तेजस न्यूज़ एजेंसी (Tejas News Agency) | ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ न्यूज पोर्टल और वेबसाइट डिजाइन ⭆ पोर्टल पर डिजिटल विज्ञापन चलवाने ⭆ वायस रिकार्डिंग के लिए सम्पर्क करें ⭆ Mo. 7007529997, 9151640745 ⭆ Powered by – Tejas Today*
*लोटस लेडीज हब ⭆ विशेष सुविधायें ब्राइडल मेकप, डिजाइनर मेंहदी, मुम्बई का लहंगा—चुनरी, लैगिंग, प्लाजो, कुर्ती, कास्मेटिक्स, बुटिक सिलाई, बाडी एवं हेयर ट्रीटमेन्ट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, रेडीमेड ब्लाउज, लेडिज अण्डरगारमेण्ट्स, चूड़ी—कड़ा मै टेरियल्स, मेनीक्योर—पेडीक्योर पता⭆ मोहल्ला नखास (निकट मां काली जी मन्दिर के बगल वाली गली), जनपद जौनपुर ⭆ सम्पर्क सूत्र 9120464837, 9721480645*
*तेजस न्यूज़ एजेंसी (Tejas News Agency) | ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ न्यूज पोर्टल और वेबसाइट डिजाइन ⭆ पोर्टल पर डिजिटल विज्ञापन चलवाने ⭆ वायस रिकार्डिंग के लिए सम्पर्क करें ⭆ Mo. 7007529997, 9151640745 ⭆ Powered by – Tejas Today*
*आफसेट शुभम ⭆ हिन्दी व इंग्लिश समाचार पत्र, मैगजीन की बनवाई व छपाई एवं वेबसाइट पर न्यूज अपडेट कराने के लिए सम्पर्क करें ⭆ मो0नं0 6387623708, 7007082684, 9335661086*
*तेजस न्यूज़ एजेंसी (Tejas News Agency) | ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ न्यूज पोर्टल और वेबसाइट डिजाइन ⭆ पोर्टल पर डिजिटल विज्ञापन चलवाने ⭆ वायस रिकार्डिंग के लिए सम्पर्क करें ⭆ Mo. 7007529997, 9151640745 ⭆ Powered by – Tejas Today*
*रवि शू सेन्टर ⭆ पता पश्चिमी कौड़िया, जौनपुर रोड, शाहगंज मो0 नं0 9519812726, 6394570464*
*तेजस न्यूज़ एजेंसी (Tejas News Agency) | ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ न्यूज पोर्टल और वेबसाइट डिजाइन ⭆ पोर्टल पर डिजिटल विज्ञापन चलवाने ⭆ वायस रिकार्डिंग के लिए सम्पर्क करें ⭆ Mo. 7007529997, 9151640745 ⭆ Powered by – Tejas Today*
*Hash Innovation Jaunpur ⭆ अब मात्र 10 हजार रुपये में घर बैठे बनायें अपना आनलाइन बिजनेस, जौनपुर का नं. 1 डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के साथ https://hashinnovation.in/ ⭆ मो0 नं0 8419065894*
*तेजस न्यूज़ एजेंसी (Tejas News Agency) | ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ न्यूज पोर्टल और वेबसाइट डिजाइन ⭆ पोर्टल पर डिजिटल विज्ञापन चलवाने ⭆ वायस रिकार्डिंग के लिए सम्पर्क करें ⭆ Mo. 7007529997, 9151640745 ⭆ Powered by – Tejas Today*