हाफ डाला चोर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

हाफ डाला चोर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जीपी वर्मा
बाराबंकी। थाना सतरिख पुलिस टीम 12 घण्टे के अन्दर हाफ डाला चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन बरामद करने में कामयाब रही है। अभियुक्त द्वारा लक्ष्मणपुर गांव निवासी चन्द्रभान सिंह पुत्र राकेश कुमार का वाहन छोटा हाथी को भैस लादने के बहाने दयानत नगर से चोरी किया गया था।

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में सतरिख पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी लक्ष्मणपुर को नानमऊ नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया वाहन छोटा हाथी व सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सचिन द्वारा बताया गया कि उसने छोटा हाथी वाहन के मालिक चन्द्रभान से किराये की बात मोबाइल पर की थी।

उसी के तहत विगत 13 माार्च को अपने भाई प्रभुदयाल के साथ सतरिख कस्बा आया। उसका भाई प्रभुदयाल एक नाई की दुकान पर अपनी दाढ़ी बनवाने लगा तो उसने अपने भाई से मोटर साइकिल मांगकर वाहन स्वामी से किराये की बात की। जब वाहन स्वामी किराये के लिए मान गया तो उसने कहा कि अभी मैं मोटर साइकिल रखकर तुम्हारे साथ आता हूं। मोटर साइकिल अपने भाई प्रभुदयाल को वापस कर पुनः वाहन स्वामी के पास चला गया।

वाहन स्वामी व चालक के साथ पहले टिन लादने के लिए बाराबंकी शहर आया। कुछ देर रुकने के बाद उसने बताया कि टिन आज नहीं लदेगी, चलो भैस लादने बासुखेड़ा चलते है, वहां किराया मिल जायेगा। बासुखेड़ा आने के बाद भी भैस जब नहीं लदी और किराया नहीं मिला तो वाहन स्वामी ने उसे किराये के लिए जाने से मना कर दिया।

अभियुक्त सचिन को दयानत नगर के पास उतार दिया और गाड़ी चालक व वाहन स्वामी पान मसाला लेने के लिए उतर गये। अभियुक्त सचिन मौका देखकर दयानत नगर के पास गाड़ी को चुरा कर भाग गया। उसने बताया कि इस गाड़ी को मैं बेचने जा रहा था। अभियुक्त सचिन के पिता अशोक रावत बीडीसी और भाई प्रभुदयाल की सफदरगंज में मेडिकल स्टोर की दुकान है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent