रियल पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

रियल पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

आरके धनगर
मथुरा। शहर के चंद्रपुरी मथुरा स्थित रियल पब्लिक स्कूल में भारत के धार्मिक एवं पावन पर्व दीपावली को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं छात्र सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम रियल ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन गंगा प्रसाद प्रजापति के द्वारा श्रीराम, सीता, लक्ष्मण हनुमान, माता लक्ष्मी और श्री गणेश का पूजन एवं दीप प्रज्वलन करके दीप उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वाइस चेयरमैन श्रीमान चेतन प्रजापति ने किया। उन्होंने छात्रों को दीपावली की महिमा तथा इसके इतिहास से परिचित कराया।

विद्यालय में छात्रों द्वारा भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान, गणेश, लक्ष्मी जी एवं रावण की झांकी प्रस्तुत की। विद्यालय के सभी अध्यापकों ने इन सभी देवी देवताओं का पूजन किया। आज के दिन विद्यालय के सभी छात्र बहुत सज-धज कर विद्यालय आए द्य छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण कृतिम तालाब में दीपदान रहा। विद्यालय के सभी छात्रों ने दीपदान करके काफी उत्साहित नजर आए। यह सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक नया अनुभव रहा। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू तोमर जी ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देकर अच्छे से दीपोत्सव एवं दीपावली पर्व की बधाई देकर कार्यक्रम की समाप्ति की। कार्यक्रम में विद्यालय के सतीश चौहान, नीरज पांडेय, रवि प्रजापति, ऋषभ वर्मा, गौरव, आलोक त्रिपाठी, राधा, खुशबू चौधरी, अर्चना मिश्रा, गरिमा शर्मा, अनुपम शर्मा, बबीता शर्मा, निकिता आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent