हापुड़ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

हापुड़ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

यूपी को अपराध के लिेये नहीं, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र के लिये जाना जाता है: नरेन्द्र कश्यप
अनिल कश्यप
हापुड़। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को जनपद स्तर पर दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रो० एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, उद्यमी संगठन, व्यापारी संगठन, उद्यमीगण, व्यापारीगण के सहयोग से दिल्ली रोड प्रकाश रीजेंसी दिल्ली रोड हापुड़ में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में उद्योग स्थापना/निवेश व रोजगार को बढ़ावा दिये जाने से सम्बन्धित विभिन्न विभागों यथा उद्योग विभाग, पर्यटन, हैण्डलूम एवं टैक्सटाइल, कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, श्रम विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग उपस्थित रहे, तथा इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन प्रकाश रीजेंसी में किया गया।

मुख्य अतिथि नरेंद्र कश्यप ने इन्वेस्टर्स समिट को सम्बोधित करते हुये आये हुये सभी निवेशकों को अवगत कराया कि प्रदेश में निवेश का एक अच्छा माहौल बना है। इसी क्रम में जनपद में भी निवेश की असीम सम्भावनायें हैं। उन्होंने सभी भावी निवेशको को जनपद में निवेश करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने जनपद हापुड़ के औद्योगिक संगठनों, व्यापारी संगठनों, उद्यमीगण, व्यापारीगण द्वारा इन्वेस्टर समिट में उपस्थित समस्त विशिष्ट अतिथियों एवं सभी आगन्तुको का धन्यवाद/आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यूपी विकास के नए आयामों को छू रहा है। इसकी महती भूमिका हमारे लिए बहुत उपयोगी हो रही है। भारत को रेवेन्यू देने वाला यूपी प्रथम स्थान पर है। आत्मनिर्भर भारत बनने के लिए निवेश करना महत्वपूर्ण है। सरकार पूरी सामर्थ्य और शक्ति से आपके साथ हैं। यूपी में जेवर एयरपोर्ट एक बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। कनेक्टिविटी बहुत तेजी से बढ़ रही है। इस छोटे से जनपद हापुड़ में उद्योगपतियों का सहयोग हापुड़ की गरिमा को बढ़ा रहा है और उत्तर प्रदेश की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहा है। जिला प्रशासन व उद्यमियों के सहयोग से हापुड़ संपन्न हो रहा है और यह सौगात उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर मिली है।
इस अवसर पर विधायक सदर विजयपाल आड़ती, विधायक धौलाना धर्मेश तोमर, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिलाधिकारी श्रद्धां शांडिल्यायन, उपजिलाधिकारी सदर सुनीता सिंह, उपजिलाधिकारी धौलाना दिग्विजय सिंह, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, परियोजना अधिकारी इला प्रकाश सहित सभी जनपद के अधिकारी उपस्थित रहे।

हापुड़ में भी निवेश की असीम सम्भावनाएं हैं: सांसद
मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल द्वारा इन्वेस्टर सम्मिट को संबोधित करते हुए सभी निवेशकों को बताया कि प्रदेश में निवेश एक अच्छा माहौल बना है। इसी क्रम में जनपद हापुड़ में भी निवेश असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने सभी भावी निवेशकों को जनपद में निवेश करने हेतु प्रोत्साहित किया।

मुख्यमंत्री के सपने वन ट्रिलियन को साकार करना: डीएम
इन्वेस्टर समिट में बोलते हुए जिलाधिकारी मेधा रूपम ने समिट में आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सपने देख कर पूरा करना एक बहुत बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री के सपने वन ट्रिलियन को साकार करना है। उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में 33 पॉलिसी की भी जानकारी उद्योगपतियों को दी। उन्होंने कहा कि आज इस समिट में 23000 करोड़ का एमओयू साइन हुए हैं। इसी निवेश को धरातल पर लाना है।

एसपी ने की उद्यमियों से निवेश करने की अपील
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने भी कहा कि इतने बड़े स्तर पर एमओयू साइन करना बड़े गर्व की बात है। उन्होंने उद्योगपतियों को कहा कि सुरक्षित वातावरण में ही उद्योग लगाए जाएंगे। मैंने समस्त क्षेत्र का भ्रमण किया है। हापुड़ हैंडलूम इंडस्ट्री है। 2017 के बाद से कानून व्यवस्था मजबूत की है और आगे भी सुरक्षा व्यवस्था प्रणाली बेहतर रहेगी। उद्यमी बेहिचक होकर मेरे समक्ष अपनी समस्या रखें, उसका शीघ्र ही निदान किया जाएगा और मेरी अपील है कि उद्यमी यहां ज्यादा से ज्यादा निवेश करें।

हापुड़ में 250 करोड़ का निवेश करेगा आनंदा डेयरी संस्थान: राधेश्याम
आनंदा डेयरी के चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित ने इन्वेस्टर्स समिट को सम्बोधित करते हुये कहा कि पिलखुवा स्थित आनंदा डेयरी संस्थान प्रदेश में 650 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इसमें से 250 करोड़ का निवेश, जिससे हापुड की उन्नति, विकास व रोजगार के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent