पुराना आधार कार्ड कराएं अपडेट: डीएम

पुराना आधार कार्ड कराएं अपडेट: डीएम

यूसुफ खान
धौलपुर (राजस्थान)। जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर कक्ष में किया गयाा।

बैठक में जिले में संचालित रजिस्ट्रार बार आधार केंद्रों की समीक्षा, पिछले 10 वर्षों में जिन्होंने आधार में पहचान व पते में कोई परिवर्तन नहीं करवाया है, उनके आधार में अद्यतन करवाने के लिए उन्हें प्रेरित करना, 0-5 साल के बच्चों के आधार नामांकन में गति लाना, आधार सेवा केंद्र जिला मुख्यालय स्तर पर स्थापित करना, शिक्षा विभाग की ओर से ऑपरेटर नियुक्त कर स्कूलों में शिविर आयोजन पर चर्चा, महिला बाल विकास विभाग को प्रदत्त टैबलेट के उपयोग व ऑपरेटर सक्रियण पर चर्चा एवं समीक्षा की गई।

बैठक में यूआईडीएआई नई दिल्ली की ओर से नामित प्रतिनिधि आशुतोष कुमार ने बताया कि यूआईडीएआई की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार सभी नागरिक जिनका आधार कार्ड 10 वर्ष पूर्व के बने हुए है तथा आधार बनने के बाद कभी अपडेट भी नहीं करवाया है, उनको अपने आधार कार्ड में पते का प्रमाण व पहचान का प्रमाण अपडेट करवाना आवश्यक है आधार केंद्रों पर चस्पा होंगे रेट लिस्ट और बैनर बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने जिले में संचालित समस्त रजिस्ट्रार सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, बैंक, पोस्ट आफिस, शिक्षा विभाग, सीएससी इत्यादि के आधार केंद्रों की समीक्षा की गई एवं गुणवत्ता पूर्ण व निर्धारित दरों पर नामांकन, अद्यतन करने के निर्देश दिए तथा समस्त आधार केंद्रों पर रेट लिस्ट, बैनर चस्पा करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने समस्त रजिस्ट्रार को अपने अधीन ऑपरेटर का समय-समय पर औचक निरीक्षण करने व यूआईडीएआई की ओर से निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूलने वाले ऑपरेटरों को तुरंत ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए बाल आधार नामांकन बढाने के दिए निर्देश जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग को डीओआईटी की ओर से प्रदत्त टेबलेट्स को अपने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग से समन्वय स्थापित कर जल्द ही रजिस्टर करवाने व बाल आधार नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए।

शिक्षा विभाग को भी प्रत्येक ब्लॉक में प्राप्त 2 आधार मशीनों का उपयोग कर अधिक से अधिक बच्चों का आधार नामांकन व अद्यतन करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, डाकघर अधीक्षक रामवीार शर्मा, पोस्ट पेमेन्ट बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक बिजेन्द्र सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश गर्ग, लीड बैंक प्रबंधक कार्यालय से आर0पी0 वर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक भूपेश गर्ग, डीओआईटी के एसीपी बलभद्र सिंह व लोकेश शाक्य वाल, सहायक प्रोग्रामर शिव कुमार शर्मा व दीपक शर्मा मौजूद थे

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent