मुस्लिम समाज बाड़ी के आम सभा की बैठक सम्पन्न

मुस्लिम समाज बाड़ी के आम सभा की बैठक सम्पन्न

सैफ़ सईद पुनः चुने गये अध्यक्ष
युसूफ खान
धौलपुर, राजस्थान। बाड़ी स्थानीय किला गुम्मट बाड़ी में मुस्लिम समाज बाड़ी की आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में प्रत्येक मोहल्ले और समाज के लोग समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सर्वप्रथम निवर्तमान मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सैफ सईद खां उर्फ बाबुल ने अपने 1 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि समाज के उनके सामने 129 मामले आए जिनमें से 112 का निस्तारण सभी के सहयोग से कर लिया गया है।

बड़ी शहर के राज०उ०मा० विद्यालय बाड़ी एवं राज० बालिका, उ० मा० विद्यालय बाड़ी में अधिकारियों एवं विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के सहयोग से उर्दू साहित्य विषय खुलवाया गया 1 वर्ष के अपने कार्यकाल के आय-व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक करते हुए सैफ सईद खान ने अपने त्यागपत्र का प्रस्ताव समाज के सामने रखा। समाज के प्रबुद्धजनों ने मिलकर मंत्रणा की जिसमें सभी ने अपने विचार रखे। साथ ही उनके 1 वर्ष के कार्यकाल में समाज के लिए उनके पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से किए गए कार्य और समाज के लिए उनके समर्पण की सराहना की एवं सर्वसम्मति से सैफ़ सईद खान को समाज के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पुनः संचालन हेतु कहा गया।

बाबुल ने समाज के अनुरोध पर समाज के अध्यक्ष पद का उत्तरदायित्व निभाने के लिए अपनी सहमति दी अंत में सैफ सेईद खान उर्फ बाबुल ने शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी के विस्तार एवं ईदगाह के शिलान्यास की बात कही। बाबुल के पुन: मुस्लिम समाज के अध्यक्ष चुने जाने पर समाज के मौजूद लोगों शुभचिंतकों एवं मित्रगणों ने बधाई दी।

सभा में कारी इस्लामुद्दीन, सफियो मेंबर, शौकत अली एडवोकेट, शहीद चौधरी नासिर खान, शेरखां टडे वाले, शाहिद खान, महमूद खान उर्फ सनी, मुस्तकीम चौधरी, अंसार खान, मकबूल गौरी, कल्लन कुरैशी, जुबेर खान, निजाम वहीद, उस्मानी जगना पहलवान, सलीम खलीफा, हाशिम जाकिर रिजवी एडवोकेट, इरफान अहमद, पूर्व चेयरमैन बाड़ी सफिया अब्बासी बादल, युसूफ सरदार सईद खान, रहीमुद्दीन, रहीस सैफी, कल्लू कुरैशी, साबिर सैफी, ज़हीर चौधरी, रजाकिया सैफी, साबूद्दीन कुरेशी, अल्ताफ मास्टर, ज़ाकिर हुसैन, यूनुस खां, अमीनुद्दीन, नसरुद्दीन, सलार, शाकिर, अयूब खान, सद्दाम चौधरी, आसिफ, सौरभ, इकराम कुरैशी, राहुल कुरैशी, अयूब मास्टर, इमामुद्दीन, सलमान खान, साहिल, सरफराज खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent