साढ़े 56 लाख रूपये के गांजा के साथ चार अन्तरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार

साढ़े 56 लाख रूपये के गांजा के साथ चार अन्तरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी शिवरामपुर तथा उनकी टीम द्वारा चार अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों को 56 किलो 600 ग्राम गांजा, एक कार व अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को चौकी प्रभारी शिवरामपुर राकेश मौर्य तथा उनकी टीम आरक्षी मंगल सविता, रणवीर व उमेश कुमार द्वारा प्रयागराज-बांदा हाई-वे से एक कार में अवैध 56 किलो 600 ग्राम गांजा ले जाते हुये आरोपी शिवकुमार यादव पुत्र रमाकान्त निवासी मानपुर थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, सुरेश कुमार पुत्र रामकेसी हरिजन निवासी खलिहारी थाना रायपुर जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी सुरेश कुमार के कब्जे से तमंचा, कारतूस व आरोपी शिवकुमार उपरोक्त के कब्जे से कारतूस बरामद किए गए।

Four inter-district smugglers arrested with ganja worth Rs 56 lakh

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर अन्य दो साथियों अजीमुलहक अंसारी पुत्र स्व फरियाद हुसैन निवासी ग्राम पड़री थाना रायपुर जनपद सोनभद्र व प्रदीप मिश्रा उर्फ मंगल पुत्र स्व सूरजबली मिश्रा निवासी ग्राम पिण्डारण थाना मरका जनपद बांदा के बारे में बताया, जो इन्हें गाजा की सप्लाई करते है तथा दोनों सोनभद्र में रहते है। इस पर पुलिस टीम तत्काल सोनभद्र रवाना हुयी, जहां से इन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों के कब्जे से बरामद गांजे की कीमत 56,60,000 रुपये के लगभग बताई जा रही है। आरोपियों ने बताया कि इन चारों का एक संगठित गिरोह है तथा ये लोग बिहार से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तस्करी करते हैं। इस संबंध में गिरफ्तार चारों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली कर्वी में सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent