बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के संस्थापक ने योग दिवस पर किया योगा
ललितपुर। बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के संस्थापक प्रवीण पाण्डेय व स्वयंसेवकों द्वारा खागा नगर में योग दिवस पर किया गया योग।
स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है, विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है।
यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन-शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। तो आयें एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में काम करते हैं।