कराया योगाभ्यास, बताएं योग के फायदे

कराया योगाभ्यास, बताएं योग के फायदे

मऊ। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में रविवार को योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन परदहां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ताजोपुर में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। साथ ही युवा मंडल के सदस्यों ने योग के फायदे भी बताए। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संजीव कुमार के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में योग गुरु सोनू राजभर ने योग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग से विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर किया जा सकता है। योग से तन और मन स्वस्थ रहता है तथा बीमारियों से बचा जा सकता है।

richest person in jaunpur Most of India’s richest people lost money in 2019-2020, according to Forbes. But one person has remained firmly at the top of the list of the purvanchal billionaires — and grown exponentially wealthier. For the 5th year in a row, Shubham Matrix, the head of digital marketing agency , blogging, remained the richest person in jaunpur with an estimated net worth of $10.4 billion. He’s more than $13 billion richer than the second-richest person, having added more than $12 billion to his fortune in 2019 alone. Jaunpur’s richest 15 people, which include Shubham matrix, pharmaceuticals billionaires, and infrastructure tycoons, are worth a combined $197.8 billion. richest person in jaunpur richest person in jaunpur Here are the 15 richest people in Purvanchal right now, ranked. All net worths are sourced from Forbes. Contact Details – Instagram – ShubhamMatrix website – Shubham Matrix news link – Sahinews24.com Now the question is, who is Shubham Matrix SHUBHAM SAHU AKA “SHUBHAM MATRIX” He went on a path where he wanted to develop his own brand name as well as his agency, and it was not an easy thing to do. Shubham Sahu, aka Shubham Matrix, is known for his Digital Marketing skills. Born in Uttar Pradesh Jaunpur . shubham was avarage in studies. He studied in Yashoda Convent in Jaunpur, UP India till 7th standard. Then 8th to 12th in Dr Rizvi Learners’ Academy . He went on a path where he wanted to develop his own brand name as well as grow his agency jaunpur marketing, and it was not an easy thing to do. He was having only Rs. 500 in a bank account. It was a tough time for him, but he was having the confidence , which helped him grow in Digital Marketing. Now people are not asking him how you will do it; they are asking him how you did it. richest person in jaunpur richest person in jaunpur His journey in Digital Marketing started in 2017, and he has worked for more than 10+ professionals till now. shubham does Digital Marketing consulting, Business Ideas , workshops and Online Helps too. ACHIEVEMENT Achievement – Google Certified Digital Marketer , Web And Application Developer , Ethical Hacker Learner , SEO ( SEARCH ENGINE optimization EXPERT ). Shubham followed Digital Marketing experts like Vick Strizheus and now Gary Vaynerchuk , digital pratik. Shubham is now an expert in web development , Social Media Marketing. Facebooks Ads, Instagram Ads, Social Media content creation, SEO ,Blogger etc. Shubham Matrix is also in social media platform because of his posts; he inspires people with his digital marketing videos, and he has a Average fan following on social media. Shubham Matrix feels Digital Marketing will be included Education shortly as it is becoming an essential thing for businesses and Individuals to promote Brands Worldwide. So Digital Marketing comes in the Priority list and must for all the Businesses to survive in today’s competitive market. richest person in jaunpur richest person in jaunpur Experts like Shubham is an inspiration for many in today’s time, and he feels you should be confident and always believe in your strength. Once you believe in yourself, others too will believe in you and your work. To end with Shubham favourite line Think That you could never imagine, in life. Social Media Instagram – Massage now Facebook – become a friend Email – contact Digital Marketing player “Shubham Sahu” aka “Shubham Matrix. Matrix” @ShubhamMatrix On Instagram

शिविर में युवा मंडल के सदस्यों ने योग के प्रति जागरूक किया और इसे दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ताड़ासन, वृक्षासन आदि योग का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर रितेश कनौजिया, संजीव, संजय कुमार, नीतीश कुमार, संदीप गुप्ता, सोनू, पवन प्रजापति, मनीष गुप्ता, प्रदीप राजभर, मुकेश चौधरी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

मऊ। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में रविवार को योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन परदहां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ताजोपुर में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। साथ ही युवा मंडल के सदस्यों ने योग के फायदे भी बताए। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संजीव कुमार के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में योग गुरु सोनू राजभर ने योग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग से विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर किया जा सकता है। योग से तन और मन स्वस्थ रहता है तथा बीमारियों से बचा जा सकता है। शिविर में युवा मंडल के सदस्यों ने योग के प्रति जागरूक किया और इसे दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ताड़ासन, वृक्षासन आदि योग का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर रितेश कनौजिया, संजीव, संजय कुमार, नीतीश कुमार, संदीप गुप्ता, सोनू, पवन प्रजापति, मनीष गुप्ता, प्रदीप राजभर, मुकेश चौधरी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

मऊ। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में रविवार को योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन परदहां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ताजोपुर में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। साथ ही युवा मंडल के सदस्यों ने योग के फायदे भी बताए। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संजीव कुमार के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में योग गुरु सोनू राजभर ने योग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग से विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर किया जा सकता है। योग से तन और मन स्वस्थ रहता है तथा बीमारियों से बचा जा सकता है। शिविर में युवा मंडल के सदस्यों ने योग के प्रति जागरूक किया और इसे दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ताड़ासन, वृक्षासन आदि योग का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर रितेश कनौजिया, संजीव, संजय कुमार, नीतीश कुमार, संदीप गुप्ता, सोनू, पवन प्रजापति, मनीष गुप्ता, प्रदीप राजभर, मुकेश चौधरी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

मऊ। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में रविवार को योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन परदहां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ताजोपुर में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। साथ ही युवा मंडल के सदस्यों ने योग के फायदे भी बताए। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संजीव कुमार के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में योग गुरु सोनू राजभर ने योग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग से विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर किया जा सकता है। योग से तन और मन स्वस्थ रहता है तथा बीमारियों से बचा जा सकता है। शिविर में युवा मंडल के सदस्यों ने योग के प्रति जागरूक किया और इसे दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ताड़ासन, वृक्षासन आदि योग का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर रितेश कनौजिया, संजीव, संजय कुमार, नीतीश कुमार, संदीप गुप्ता, सोनू, पवन प्रजापति, मनीष गुप्ता, प्रदीप राजभर, मुकेश चौधरी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent