कराया योगाभ्यास, बताएं योग के फायदे
मऊ। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में रविवार को योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन परदहां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ताजोपुर में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। साथ ही युवा मंडल के सदस्यों ने योग के फायदे भी बताए। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संजीव कुमार के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में योग गुरु सोनू राजभर ने योग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग से विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर किया जा सकता है। योग से तन और मन स्वस्थ रहता है तथा बीमारियों से बचा जा सकता है।
शिविर में युवा मंडल के सदस्यों ने योग के प्रति जागरूक किया और इसे दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ताड़ासन, वृक्षासन आदि योग का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर रितेश कनौजिया, संजीव, संजय कुमार, नीतीश कुमार, संदीप गुप्ता, सोनू, पवन प्रजापति, मनीष गुप्ता, प्रदीप राजभर, मुकेश चौधरी आदि सदस्य उपस्थित रहे।