सहकारिता राज्यमंत्री की अध्यक्षता में पहली संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न

सहकारिता राज्यमंत्री की अध्यक्षता में पहली संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न

अंकित सक्सेना
बदायूं। सहकारिता विभाग के लिए बेहद ही खास मौका था कि अपने आप में एक अनूठी पहल करते हुये जनपद में सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने पहली बार कछला संघ पर समिति के कर्मचारियों एवं सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर संचालक मण्डल की बैठक ली। बैठक में समिति के सभापति प्रभात राजपूत समिति के संचालक मण्डल के अन्य सदस्यों के साथ उपस्थित रहे। बैठक में एआर कोऑपरेटिव अभिषेक कुमार मिश्रा, बैंक सचिव एमके अग्रवाल, इफ्को क्षेत्रीय प्रबन्धक जितेन्द्र सिंह गंगवार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा द्वारा सहकारिता आन्दोलन को मजबूत बनाने के लिए सहकारिता विभाग के समस्त पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ बैठक में ही उपस्थित अध्यक्ष नगर पंचायत उझानी एवं ब्लॉक प्रमुख उझानी को निर्देशित किया गया कि वह सहकारिता विभाग से समन्वय स्थापित कर कछला समिति/कछला संघ एवं विकास खण्ड उझानी की समस्त समितियों पर जो भी गोदाम जीर्ण-शीर्ण हो गये हैं। उनकी मरम्मत कर पुनरुद्धार करायें तथा सहकारिता आन्दोलन को सशक्त बनाने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करें। इसी के साथ आज का दिन इसलिए भी खास रहा क्योंकि सहकारिता राज्यमन्त्री बीएल वर्मा के विशेष प्रयासों से कछला समिति एवं कछला संघ पर लगभग 04 वर्षों के बाद यूरिया एवं डी०ए०पी उर्वरक उपलब्ध करायी गयी जिससे कृषक बन्धु बहुत ही हर्षित एवं उत्साहित दिखाई दिये।

समिति को 04 वर्ष बाद उर्वरक उपलब्ध होने के उपरान्त समिति पर कृषकों की लम्बी लाइनें भी देखी गयीं जो कि सहकारिता राज्यमन्त्री की उपलब्धियों में से एक है। एआर कोऑपरेटिव अभिषेक कुमार मिश्रा द्वारा सहकारिता राज्यमन्त्री बीएल वर्मा का विशेष आभार प्रकट करते हुए अभिनन्दन किया गया तथा मंत्री जी के दिशा-निर्देशों के क्रम में सहकारिता आन्दोलन को और अधिक सशक्त बनाने व उसे सफलतापूर्वक संचालित करने का आश्वासन दिया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent