जिले में जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग, एक की मौत

जिले में जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग, एक की मौत

मेरठ(पीएमए)। जिले में जमीनी विवाद में देर रात एक गांव में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों ओर से जमकर गोलियां चली। गोली लगने से एक व्यक्त्ति की मौत हो गई। वहीं रात के सन्नाटें में गोलियों की आवाज से आसपास के गांव में भी दहशत फैल गई। घटना थाना फलावदा क्षेत्र के गांव कुंडा की है।
खूनी संघर्ष और फायरिंग में कई लोग घायल हो गए। सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेरठ अस्पताल में भर्ती करा दिया। साथ ही शव को मर्चरी हाउस भेज दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

ननिहाल में आए युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान

मवाना निवासी यशपाल की जमीन कुंडा गांव में थी। काफी समय से जमीन पर सोमपाल पुत्र तेज सिंह का कब्जा था। गांव के ही महताब ने उक्त जमीन को खरीद लिया। मंगलवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे मेहताब उक्त जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से जोत रहा था तो सोमपाल ने परिजनों के साथ आकर विरोध किया।
जिसमें महताब पक्ष ने मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी। जिसमें सोमपाल की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि मोहित, लवकुश समेत कई घायल हो गए। जिन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया। शव मर्चरी हाउस भेज दिया।
अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं
एसपी देहात केशव कुमार व सीओ उदय प्रताप सिंह फोर्स मौके पर पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश लेकिन कोई हत्थे नहीं चढ़ा। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में फायरिंग हुई है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में पता लगाया जा रहा है कि गोली किसने चलाई। पहचान के बाद गिरफ्तारी की जाएगी। व्‍यक्ति की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। साथ ही लोगों में आक्रोश का माहौल है, पुलिस ने गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए फोर्स तैनात की है।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent