दो स्थानों पर लगी आग, सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल खाक

दो स्थानों पर लगी आग, सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल खाक

प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर लगी आग से सैकड़ों विघा गेहूं की खड़ी फसल जहां जलकर नष्ट हो गई वहीं लगभग 3000 बीघा डंठल जलकर आग के हवाले हो गए। इससे जहां पशुपालकों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है वहीं किसान की खड़ी फसल जलने के कारण दाने -दाने को मोहताज हो गए हैं। तहसील क्षेत्र के मदरा में फकरुद्दीन के खेत में भूसा बनाने वाली मशीन से लगी आग से नारायणपुर, मदरहा, छपरा मगर्वी, गुलरिहा खालेपुरवा में आग का कहर जारी रहा जिसमें अब्दुल अजीज, चाने, हरी लाल, राजबली, नंदू, गरीब, रामदीन, रामराज की लगभग 25 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। चाने अपनी फसल को काटकर मड़ाई करने के लिए एक जगह रखे थे उनकी भी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। इसी तरह से परसहर पूर्वी में बंधे के किनारे लगी आग से परसहर पूर्वी डडवा, बंतवार, फुलुयी, शाह पट्टी में खड़ी गेहूं की फसल लगभग 50 बीघा व कई वीघा डंठल जलकर राख हो गई लेकिन चंद मिनट में ही 5 मिनट में ही दमकल गाड़ी का पानी खत्म हो गया और आग का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रही थी कि आग शाहपट्टी गांव मे प्रवेश कर गई लेकिन आग बुझाने में पुलिस वाले हिम्मत नहीं हारी। शाह पट्टी गांव में सुरेंद्र सिंह के घर तक आग पहुंच गई और उनके गौशाला और भूसा घर को आग अपने चपेटे में ले लिया। जब तक गांव के लोग आग पर काबू पाते तब तक गौशाला और भूसा घर जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि आग की चपेट में सुरेंद्र सिंह का मकान नहीं आया नहीं तो लाखों का नुकसान हुआ होता। जान माल का भी खतरा उत्पन्न हो जाता। घटना की सूचना पर पहुंचे डीएम महेंद्र सिंह तवर और एसपी सत्यजीत गुप्ता, एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव, सीओ अजय कुमार तहसीलदार योगेन्द्र कृष्ण पाण्डेय ने जिम्मेदारों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के जो भी नुकसान हुए हैं उसकी भरपाई जांच कर की जाए। वहीं थाना प्रभारी अनिल कुमार और तहसीलदार योगेन्द्र कृष्ण पाण्डेय के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि पुरी तत्परता से लगकर आग को बुझाने का प्रयास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आग से नुकसान की भरपाई के लिए जिम्मेदार आधिकारी ने भरोसा दिलाया है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent