मैक्रोनी खाने से पिता-पुत्र की मौत, मां और दो बच्चों की हालत गंभीर

मैक्रोनी खाने से पिता-पुत्र की मौत, मां और दो बच्चों की हालत गंभीर

शाहजहांपुर (पीएमए)। जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब मैक्रोनी खाने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। वहीं, एक महिला और दो बच्चों समेत तीन लोग बीमार हो गये। मैक्रोनी खाने से हुई मौतों के बाद घर में कोहराम मच गया। इस बात की खबर लगते ही डॉक्टर की टीम रविवार देर रात गांव पहुंची, जहां डॉक्टर ने बीमार लोगों का इलाज शुरू किया है। बताया जा रहा है कि मैक्रोनी खाने के बाद बीमार पड़े परिवार ने झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराया था।

अपहरण कांड का पर्दाफाश

घटना थाना खुटार के गांव छापा बोझी की है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही परिवार में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। महिला समेत दो बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गये। बताया जा रहा है कि बुधवार को मृतक शंकरलाल गांव नारौठा से मैक्रोनी लाये थे। पूरे परिवार ने मैक्रोनी बनाकर खाई थी, जिसके बाद शंकरलाल और उसके परिजनों की हालत बिगड़ गई।

ट्रेन की चपेट में आकर महिला समेत दो लोगों की मौत

परिजन शंकरलाल का इलाज नरौठा के एक झोलाछाप डॉक्टर से करवाते रहे गुरुवार को शंकरलाल की मौत हो गई। इसके बाद शंकरलाल के बड़े बेटे रजनीश की हालत बिगड़ गई। झोलाछाप डॉक्टर से फायदा न होने पर उसे रविवार को सीएचसी खुटार लाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रजनीश की मौत हो गई। रजनीश की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया।

पार्क में बैठी महिला ने नस काटकर किया आत्महत्या का प्रयास

मामले की जानकारी पाकर पुलिस और सीएचसी में तैनात डॉक्टर संजीव मौके पर परिवार के अन्य लोगों का इलाज शुरू किया है। मृतक शंकरलाल के 10 वर्षीय बेट विशाल, 7 वर्षीय बेटी किरन और पत्नी उषा देवी का इलाज उसके घर पर ही किया जा रहा है। खुटार चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है, बीमारों को इलाज दिया जा रहा है।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent