शाहगंज, जौनपुर। फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कॉलेज तालिमबाद सबरहद में कोरोना महामारी को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना व महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पूर्णतः इंतजाम किया गया हैं। कार्यालय भवन के प्रवेश द्वारा के पास ही आगन्तुको के सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई हैं। साथ निःशुल्क मास्क भी दिया जा रहा हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जा रहा हैं।
इस सम्बन्ध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तबरेज आलम ने बताया कि जिला में बढ़ते हुए कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जहाँ महाविद्यालय प्रशासन एतेहत तौर पर सबको लॉक डाउन के नियमों का पालन कराया जा रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय सेवा योजना के अंर्तगत सभी लॉक डाउन, सोशल डिक्टेसन, मास्क, सेनेटाइजर के प्रति जागरूक भी किया जा रहा हैं। इस कार्य मे कार्यक्रम अधिकारी सहित महाविद्यालय परिवार का पूर्ण सहयोग मिल रहा हैं।