कोरोना को मात देकर लौटी महिला का हुआ स्वागत | #TEJASTODAY

मुंगरा बादशाहपुर। कस्बे अंतर्गत मोहल्ला गोला मंडी निवासी डॉ राकेश कुमार उमर वैश्य की पत्नी नूतन गुप्ता के कोरोना को मात देकर घर लौटने पर सोमवार को मोहल्ला वासियों तथा नगर के शुभचिंतकों ने प्रभु संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में उन पर पुष्पवर्षा एवं माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया।

आपको बता दे कि उनका इलाज कोविड-19 के एल-1 हॉस्पिटल जौनपुर में चल रहा था। वहां से वह पूर्णतया स्वस्थ्य होकर वह रविवार देर रात को घर लौटी है। उनके स्वस्थ्य घर लौटने पर परिजन सहित पूरा मोहल्लावासी प्रफुल्लित हो उठे। उनके दीर्घायु होने के लिए प्रभू हनुमान जी से प्रार्थना किया। नूतन गुप्ता ने कहा कि कोरोना बीमारी से तनिक भी भयभीत नही होना चाहिए और उस रोग के प्रति हिम्मत के साथ गंभीर होकर समय से इलाज कराना चाहिए। निश्चित ही हमारे जैसे लोग स्वस्थ्य जरुर होंगे और बीमारी भाग जाएगी।

अभिनंदन समारोह के आयोजक राजकुमार उमर वैश्य ने कहा कि कोरोना से बिना भय के उसे भगाने के लिए डट कर मुकाबला करना चाहिए। रोग को छिपाना नही बल्कि इलाज के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। श्रीमती नूतन ने उसका बहादुरी के साथ डंट कर मुकाबला किया और स्वस्थ्य हो गई। इस दौरान मुख्य रूप से जितेन्द्र, संजय, विश्वामित्र, अनिल कुमार गोलन, डॉ अभिषेक अनिल, अंकित जायसवाल, दिनेश, मोंटी, संतोष, अंकित, विश्वनाथ, अंकुश, विजय, अजय, सचिन जायसवाल आदि मौजूद रहे।
