ई-श्रम पंजीकरण के नाम पर श्रमिकों से धनउगाही

ई-श्रम पंजीकरण के नाम पर श्रमिकों से धनउगाही

राजन प्रजापति
महराजगंज, रायबरेली। स्थानीय कस्बा सहित क्षेत्र में ई-श्रम पंजीकरण के नाम पर श्रमिकों से धन उगाही जारी है। बताते चलें कि सीएससी संचालक पंजीयन के नाम पर जमकर उगाही कर रहे हैं। प्रशासन और श्रम विभाग सीएससी संचालकों पर अंकुश लगाने में अक्षम साबित हो रहे हैं। मौका पाते ही सीएससी संचालकों व लैपटाप लेकर कुछ लोग गली-गली गांव-गांव घूम रहे हैं और भोले भाले लोगों को चुना लगा रहें है। इसके बाद भी अफसरों की निद्रा टूटने का नाम नहीं ले रही है। कानून को ठेंगा दिखाते सीएससी संचालकांे द्वारा ई-श्रम कार्ड के एवज में वसूली बदस्तूर जारी है।

वहीं क्षेत्र मे ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में धनउगाही हो रही। सरकार सुविधायें उपलब्ध करवा रही हैं तो बीचोलिया अपनी जेब गरम करके मोटी रकम वसूल कर रहे हैं। क्षेत्र के कई जगह पर ई-श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर 25 रूपयें सें लेकर 70 रुपये प्रति कार्ड के वसूले जा रहे हैं। वहीं देखा जाय तो सरकार द्वारा आदेश जारी है कि यह सुविधा निःशुल्क है जिसका शुल्क सरकार खुद भुगतान करती है। अगर कोई शुल्क लेता है तो वह गलत करता है, उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent